महाकुंभ 2025 के दौरान कई वीडियो सामने आ रहे हैं जहां बाबा की पिटाई हो रही है. इससे जुड़ा एक और क्लिप सामने आया है जिसमें दो बाबा एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान हुई, जहां लाखों श्रद्धालु और साधु-संत जुटे हुए हैं. बाबा के इस अप्रत्याशित व्यवहार ने सभी का ध्यान खींचा है और घटना को लेकर तरह-तरह की च
नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 के दौरान कई वीडियो सामने आ रहे हैं जहां बाबा की पिटाई हो रही है. इससे जुड़ा एक और क्लिप सामने आया है जिसमें दो बाबा एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. यह घटना प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान हुई, जहां लाखों श्रद्धालु और साधु-संत जुटे हुए हैं. बाबा के इस अप्रत्याशित व्यवहार ने सभी का ध्यान खींचा है और घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाबा गुस्से में एक शख्स को लाठियों से मार रहे हैं. बाबा के पीछे एक बाबा अपना त्रिशूल लेकर दौड़ रहा है. आसपास मौजूद लोग घटना को रोकने की बजाय सिर्फ तमाशा देखते रहे. किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @1K_Nazar नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपकी जैसी आस्था है, उसी तरह के आशीर्वाद की उम्मीद करें!’
जिस तरह की आस्था रखोगे फिर उसी तरह के आशिर्वाद की अपेक्षा रखो!#महाकुंभ_2025 pic.twitter.com/gVpztWk8SF
— एक नजर (@1K_Nazar) January 24, 2025
सूत्रों के मुताबिक पिटाई का कारण बाबा और उस शख्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद की वजह क्या है। वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कुछ लोग बाबा के इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं और इसे शर्मनाक बता रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: अमेरिका की लड़की से बिहारी बाबू ने किया ये काम… पढ़कर उड़ जाएंगे होश