नई दिल्ली: आज के समय में अधिकतर लोग डॉग, कैट और पक्षियों को पालना बेहद पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग सबसे खतरनाक जीवों को भी पालना का शौक रखते हैं. इन दिनों एक ऐसे ही खतरनाक जीवों का एक वीडियो देखने को मिला है. इसमें एक अजगर हमला करता नजर आ रहा है. वीडियो देख लोग हक्के-बक्के हो रहा हैं।
इस वीडियो में देख सकते है कि एक महिला कांच के बॉक्स खोलकर अजगर को बाहर निकालती है। देखते ही देखते अजगर महिला पर हमला बोल देता है. कुछ समय में अजगर महिला के हाथ और पैर को जकड़ लेता है और अजगर को छुड़ाने आए एक व्यक्ति को पसीने छूट जाते हैं. पालतू अजगर का हमला देख लोग बहुत हैरान हो रहे है। वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है कि अजगर पालना महिला के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है।
इस वीडियो में एक्वेरियम जैसा कांच का पिंजरा दिखाई दे रहा है और उस पिंजरे को जैसे ही एक महिला खोलती है तो उसमें से एक अजगर बाहर निकलता है. इस दौरान अजगर को प्यार से महिला छूने लगती है तभी अजगर तुरंत उसके हाथ पर हमला कर देता है. देखते ही देखते अजगर महिला के हाथ और पैर को इतनी मजबूत से जकड़ लेता है कि उसे छुड़ाने के लिए एक व्यकि आता है।
Snake attacks owner as she tries to take it out of cage 😳🐍 pic.twitter.com/auVgWTttQ8
— Daily Loud (@DailyLoud) October 23, 2022
इस वीडियो को @DailyLoud नाम के ट्विटर अकाउंट पर अपलोड होने के बाद कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है। एक यूजर ने लिखा कि एक व्यक्ति के रूप में मेरे पास तीन सांप हैं और अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ, भगवान का शुक्र है। दूसरे यूजर ने लिखा कि सांप स्पष्ट रूप से भूखा था, जीभ का फड़कना इतना आसान नहीं है, जब मेरा सांप ऐसा करता है तो मुझे पता चलता है कि वह भूखा है।
ये भी जरूर पढ़ें-
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “