अरबी शेख का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। वीडियो में शेख भगवान कृष्ण के भजन पर झूमता दिख रहा है।
नई दिल्ली। इंटरनेट पर हमें एक से बढ़कर एक चौंकाने वाली वीडियो दिखती हैं। कुछ काफी मजेदार होती हैं तो कुछ वीडियो हमारा दिल जीत लेती हैं। इस समय एक अरबी शेख का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। दरअसल, वीडियो में शेख भगवान कृष्ण के भजन पर झूमता दिख रहा है। हालांकि यह वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह पूरी दुनिया का दिल जीत रहा है।
यह घटना विदेश की सड़कों पर हुई, जहां भगवान कृष्ण के भक्तों का एक समूह कीर्तन कर रहा था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी भक्त कीर्तन करते हुए सड़कों पर नाच रहे हैं, जो सनातन संस्कृति के प्रति उनकी गहरी आस्था और प्रेम को दर्शाता है। वे “हरे कृष्ण, हरे राम” का भजन कर रहे हैं। इस दौरान एक स्थानीय मुस्लिम शेख भी इस भजन का हिस्सा बन गया। शेख ने भक्तों के हाथ में हाथ डालकर भजन गाया और उसपर नाचना शुरू कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेख ने पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी और सिर पर अरबी शैली की पगड़ी बांध रखी थी। इसके बावजूद वे कीर्तन की लय और भक्ति में पूरी तरह डूब गया।
और दूसरी तरफ यह विदेशी है
जो हमारी सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर
इसके रंग मे रंग गए है ❣️🙏🚩 pic.twitter.com/8q8aoxgzQL— Himmat Singh Shekhawat (@HSS550) January 17, 2025
यह साम्प्रदायिक प्रेम कुछ सोशल मीडिया के कुछ कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है – दूसरे धर्म के भजन सुनना और उसपर नाचना आपके लिए हराम है। वहीं कुछ यूजर ये वीडियो देख काफी खुश हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यही असली खूबसूरती है।
ये भी पढ़ेंः- IIT बाबा ने संतों को ललकारा, कहा मैं उनसे ज्यादा फेमस हो गया इसलिए निकाला; अखाड़े ने खोली थी पोल
बीच चुनाव में ऐसी भयंकर बेइज्जती कभी नहीं भूलेंगे केजरीवाल, बूढ़ी महिला की बात सुनकर सदमे में AAP