नई दिल्ली: सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एक्स(☓) पर एक वीडियो को शेयर किया है। इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में एक शख्स(Anand Mahindra) गंगा नदी के बीच में दिए गए लोहे के बाउंड्री पर बैठकर वहां आने जाने वाले लोगों को डुबकी लगाने का बंपर ऑफर दे रहा है।
जानकारी दे दें कि इस वायरल वीडियो में गंगा नदी के बीच स्टील के रॉड पर बैठा ये शख्स आने जाने वाले पर्यटकों को चिल्लाकर ये कहता हुए नजर आ रहा है कि भाइयों बहनों यहां आइये आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे, इस मौसम में अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं और आप नहाना नहीं चाहते हैं, तो अपना नाम बताकर 10 रुपये की पर्ची कटवाइए, इस मौसम में आप सब के नाम की डुबकी हम लगाएंगे और आपके नाम का पुण्य आपको मिलेगा। वहीं वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया एक्स(☓) पर कैप्शन देते हुए लिखा है कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि भारत दुनिया का आउटसोर्सिंग गंतव्य है(No wonder India is the outsourcing destination of the world) लोग अब इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि जी आप और आपकी 10 रुपये वाली डुबकी हिट हो गई है और बधाई हो भाई…..। एक यूजर ने लिखा कि स्किल होनी चाहिए रोजगार तो कही भी मिल जाता है। एक अन्य यूजर(Anand Mahindra) ने लिखा कि रोजगार का नया आयाम।
ALSO READ: