Amazon Forest: इंटरनेट आजकल दुनिया के हर हिस्से में पहुंच रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा जंगल माना जाने वाला अमेजन है. जिसमें अमेजन जंगल (Amazon Forest) में हजारों साल से आदिवासी रह रहे हैं. इन आदिवासियों को इंटरनेट की दुनिया से जोड़ने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने सुदूर जंगलों तक इंटरनेट को पहुंचाया है. इस जंगल में 2 हजार की तादाद में रहने वाली मारुबोस जनजाति इंटरनेट माध्यम से पहली बार दुनिया से जुड़ी. बीते साल के सितंबर महीने में ब्राज़ील में इंटरनेट सेवाओं की शुरूआत होने के साथ ही अमेज़न के जंगलों में इंटरनेट सेवाएं पहुंच गईं हैं.
अमेजन (Amazon Forest) जंगल के एक आदमी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इंटरनेस की वजह से आदिवासियों को एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आदिवासी लड़कों के इंटरनेट के गलत उपयोग की वजह से उनकी संस्कृति पर खतरा बढ़ रहा है. दिन रात युवा अब अपने फोन से चिपके रहते हैं.वह सभी युवा दोस्तों के साथ चैट करने में लगे रहते हैं, अश्लील सामग्री और गलत सूचनाएं इसी इंटरनेट से उन्हें मिल रही है. एक नय्ज मीडिया से बात करते हुए गांव के मारुबो संघ के नेता अल्फ्रेडो मारुबो ने यहां पर आने इंटरनेट की जमकर आलोचना की उन्होंने कहा कि वह पोर्नोग्राफी से सबसे ज्यादा परेशान हैं. जिससे युवा काफी प्रभावित हो रहे हैं.बहुत से लोगों पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है
एक न्यूज मीडिया से बात करते हुए अमेजन जंगल (Amazon Forest) में रहने वाले एक 73 वर्षीय त्सेनामा मारुबो ने बताया कि जब यहां पर इंटरनेट आया, तो हर कोई खुश था. उन्होंने कहा कि इंटरनेट से काफी फायदा है. इसकी वजह से हमारी जिंदगी आसान हुई हैं. अब लेकिन चीजें बदतर हो गई हैं. उन्होंने ने कहा िक इंटरनेट के कारण यहां के युवा आलसी हो गए हैं. जंगल के आदिवासी युवा गोरे लोगों के तौर-तरीके सीख रहे हैं.
अमेजन जंगल (Amazon Forest) में आदिवासी जंजातियों को इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए एंटेना अमेरिकी कंपनी एलिसन ने दान किए थे. यहां पर इंटरनेट के आगमन को दूरदराज की जनजाति के लिए काफी बेहतर माना जा रहा था. इलाज सहित कई आपात स्थिति में उन तक जल्दी मदद पहुंचाने में यह बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ. जंगल की एक जनजाति के एक सदस्य ने कहा कि जहरीले सांप के काटने पर हेलीकॉप्टर द्वारा तुरन्त ही बचाव की जरुरत होती है. उन्होंने कहा कि पहले, मारुबो शौकिया रेडियो का उपयोग करता था, जो अधिकारियों तक पहुंचने के लिए कई गांवों के बीच एक संदेश भेजता था. जो यहां पर आने वाले इंटरनेट ने ऐसी कॉलों को फास्ट बना दिया है.
ये भी पढ़ें- अबुझमाड़ के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, 7 माओवादी ढेर