नई दिल्ली: बाघ को देखकर ही बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर वो सामने आ जाए तो क्या होगा, लेकिन एक बच्चे ने बाघ के साथ कुछ ऐसा किया कि उसे देखने के लिए इंटरनेट पर होड़ मच गई है. मासूम बच्चे को बाघ के साथ खेलते देख लोग हक्का-बक्का रह गए. सबसे ज्यादा हैरानी की बात इसलिए है कि क्योंकि बाघ भी ठीक मासूम बच्चे की तरह ही हरकत कर रहा था.
वहीं पूर्वी चीन के एक चिड़ियाघर से लिए गए वीडियो में एक बाघ को अपने बाड़े में एक बच्चे के साथ खेलते देखा जा सकता है, उन्हें सिर्फ़ एक कांच की शीट ही अलग कर रही है. इस वीडियो में एक बच्चा कांच पर पंजा मार रहा है और उसे यह एहसास नहीं हुआ कि वो एक खूंखार जानवर के सामने मौजूद है. इस वीडियो को फिगर नाम के एक्स अकाउंट ने शेयर किया है, जिसका कैप्शन में लिखा है कि हाथों की लड़ाई.
Battle of the hands.
— Figen (@TheFigen_) September 3, 2024
बाघ और बच्चे के बीच की इस प्यारी सी मस्ती को 20 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, जिस पर कई कमेंट्स भी आए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि मुझे यकीन हो रहा है कि बाघ भी इस तरह खेल सकता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि वास्तव में प्यारे हाथों का खेल है. तीसरे ने लिखा कि ओह, यह प्यारा है और मुझे यह बहुत पसंद आया. चौथे ने लिखा कि यह नजारा बहुत खूबसूरत है.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक