October 6, 2024
कर्नाटक चुनाव: कभी सद्दाम हुसैन तो कभी अमूल बेबी…  CM सरमा का राहुल पर तंज

कर्नाटक चुनाव: कभी सद्दाम हुसैन तो कभी अमूल बेबी… CM सरमा का राहुल पर तंज

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 7, 2023, 9:04 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. जहां सीएम सरमा ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में दी गई गारंटी योजनाओं को लेकर भी कांग्रेस को घेरा है. रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी चुनाव लड़ती है, वहां गारंटी देती है. वह आगे कहते हैं कि कांग्रेस गारंटी देती है लेकिन, खुद राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा.

वो क्या गारंटी लेंगे…

सरमा ने ये बयान कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिया है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सीएम सरमा ने कहा कि एक दिन पहले राहुल गांधी का चेहरा सद्दाम हुसैन की तरह दिखते है, दूसरे दिन अमूल बेबी की तरह हो जाता है. सरमा आगे कहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हार कर सीधे केरल पहुंच गए. जो व्यक्ति खुद की गारंटी नहीं ले सकता है, वह कर्नाटक की गांरटी क्या लेगा.

घोषणापत्र को लेकर राजनीति जारी

कांग्रेस की सरकारों का ज़िक्र करते हुए सीएम सरमा आगे कहते हैं कि अगर कांग्रेस गारंटी लेती तो देश की यह हालत नहीं होती. गरीबी कबकी देश से हट गई होती. बता दें, मुख्यमंत्री सरमा का बयान उस समय आया है जब कांग्रेस कर्नाटक में जीत हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. इस समय चुनावी मैदान में प्रचार करने के लिए दोनों पार्टियों के कई दिग्गज नेता कर्नाटक की जमीन पर पहुंचे हुए हैं. बता दें, बीते दिनों कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र भी जारी किया था जिसे लेकर भी भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमलावर है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन