NCERT में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए चयन होगा। जानें क्या जरुरी दस्तावेज चाहिए ...
नई दिल्ली : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। इसके लिए NCERT ने मीडिया प्रोडक्शन डिविजन में प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो और ऑडियो), एंकर, ग्राफिक असिस्टेंट/आर्टिस्ट, वीडियो एडिटर, कैमरापर्सन और साउंड रिकॉर्डिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की योजना बना रहे हैं तो NCERT की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। NCERT की इस भर्ती के जरिए कई पदों पर बहाली की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए भी नौकरी पा सकते हैं। अगर आप भी यहां नौकरी करना चाहते हैं तो पहले दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ लें।
NCERT के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
NCERT के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
अगर कोई भी उम्मीदवार NCERT के इन पदों के लिए चयनित होता है तो उसे 2500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसके लिए अधिकतम कार्य दिवस 24 दिन प्रति माह निर्धारित हैं। इसके जरिए 60000 रुपये प्रति माह सैलरी मिल सकती है।
उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा।
समय: सुबह 9:00 बजे
स्थान: CIET, NCERT
NCERT Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
NCERT Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने बायोडेटा के साथ अपने मूल प्रमाण पत्र भी साथ लाने होंगे।
सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी।
उम्मीदवारों को समय पर पहुंचना होगा।