नई दिल्ली. वेस्ट बंगाल पुलिस सब इंसपेक्टर (SI) को पदों पर होने वाली प्रलिम्स परीक्षा के लिए वेस्ट बंगाल रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे इस एडमिट कार्ड को वेस्ट बंगाल की ऑफिशियल साइट wbpolice.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
सब इंसपेक्टर (SI) को पदों पर होने वाली प्रलिम्स परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी. यह परीक्षा प्रदेश के कई शहरों बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होनी है. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक पहचान लाना जरूरी है, इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट भी लाना होगा.
इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 50 प्रश्न, 25 प्रश्न लॉजिकल और एनलिटिकल रजीनिंग और 25 प्रश्न अंकगणित के होंगे. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और परीक्षा का समय 90 मिनट का है. यह भर्ती 300 पदों के लिए निकली है. इस भर्ती में एसआई के पद के लिए उम्मीदवार 7 चरणों से गुजरेंगे. लिखित परीक्षा में योग्य उम्मीदवार को शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
वेस्ट बंगाल पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2019 ऐसे करें डाउनलोड
1. उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेस्ट बंगाल पुलिस की ऑफिशियल साइट wbpolice.gov.in पर जाएं.
2. वेस्ट बंगाल पुलिस की साइट के होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
3. लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी.
4. अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा और आप इस एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply