UPSC CSE Main 2021
नई दिल्ली. UPSC CSE Main 2021 संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलो की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है कि यूपीएसी मेन की परीक्षा तय टाइमटेबल के अनुसार की जाएगी। यूपीएससी मेन की परीक्षा 07, 08, 09, 15 और 16 जनवरी को आयोजित की जाएगी। आयोग ने बताया कि राज्यों को ये आदेश दिए गए है कि सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए। साथ ही राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि परीक्षा भवन में कोरोना के नियमो के तहत ही बैठने और सैनिटाइजेशन की व्यस्था की जाए. आयोग ने बतया कि जो छात्र या अधिकारी कन्टेनमेंट जोन से आते है उनके लिए उम्मीदवार का एडमिट कार्ड ही मूवमेंट पास माना जाएगा और उन्हें पाबन्दी के बाद भी सरकार आने-जाने की अनुमति प्रदान करे.
कोविड नियमो का करे पालन- UPSC
आयोग ने बताया कि पेपर के एक दिन पहले राज्य सरकार ये सुनिश्चित करे कि छात्रों के आवा-गमन के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यस्था की जाए. कोरोना के इस समय पर परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी सक्षम जिला अधिकारियों और स्थल पर्यवेक्षकों को आयोग ने यह निर्देश दिए है कि पेपर के दौरान सभी उम्मीदवार और परीक्षा अधिकारी व्यक्तिगत स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और सेनिटाइज़र का नियमित रूप से इस्तेमाल करत रहे.