October 14, 2024
HTML tutorial
Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Scholarships 2022: हायर स्‍टडीज़ के लिए काम आएंगी UGC की ये 4 स्‍कॉलरशिप, ऐसे करें अप्‍लाई
Scholarships 2022: हायर स्‍टडीज़ के लिए काम आएंगी UGC की ये 4 स्‍कॉलरशिप, ऐसे करें अप्‍लाई

Scholarships 2022: हायर स्‍टडीज़ के लिए काम आएंगी UGC की ये 4 स्‍कॉलरशिप, ऐसे करें अप्‍लाई

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : August 17, 2022, 6:38 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : स्‍टूडेंट्स सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए पीजी इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप, यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स के लिए पीजी स्कॉलरशिप, ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप और SC/ST प्रोफेशनल कोर्स पीजी स्कॉलरशिप लेने के लिए अब आप भी अप्लाई कर सकते हैं. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर पूरी जानकारी दी गई है. आइए आपको बताते हैं इन सभी स्कॉलरशिप की लास्ट डेट.

-इंदिरा गांधी सिंगल गर्ल चाइल्ड पीजी स्कॉलरशिप

यह स्‍कॉलरशिप सिंगल गर्ल चाइल्‍ड यानी ‘एकलौती बेटी’ के हायर एजुकेशन के लिए है. इसके तहत छात्रावास शुल्क और चिकित्सा शुल्क में अनुदान नहीं मिलेगा.

योग्‍यता:
UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में पोस्‍ट ग्रेजुएट (फर्स्‍ट ईयर)
माता-पिता की एकलौती संतान होनी चाहिए.

स्‍टाइपेंड: कैंडिडेट्स को इसके तहत 36,200 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे. हर साल, स्‍टूडेंट्स को 3000 नई छात्रवृत्तियां भी दी जाएंगी.

आवेदन : 31 अक्‍टूबर 2022 तक आप इसमें आवेदन कर सकते हैं.

2. यूनिवर्सिटी रैंक होल्‍डर्स पीजी स्‍कॉलरशिप

पहले और दूसरे रैंक होल्‍डर्स को ग्रेजुएशन में किसी भी पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने पर ये स्कॉलरशिप दी जाती है. छात्रों को अपने ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स के एडमिशन का प्रमाण पत्र भी देना होता है.

योग्‍यता:
ग्रेजुएशन के दौरान पहली और दूसरी रैंक

स्‍टाइपेंड: दो साल की अवधि के लिए प्रति माह कुल 3,100 रुपये दिए जाएंगे.

आवेदन : 31 अक्‍टूबर 2022 करने की लास्‍ट डेट है.

3. SC/SC पीजी स्‍कॉलरशिप

समाज के वंचित वर्ग के उम्मीदवारों की सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है. जिसका एक और उद्देश्य भारतीय विश्वविद्यालयों/ संस्थान/कॉलेज में उनकी भागीदारी बढ़ाना है.

योग्‍यता: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी
UGC से मान्यता प्राप्त संस्थानों के तहत व्यावसायिक कोर्सेज़ कर रहे हैं

स्‍टाइपेंड: ME और MTech कोर्सेज़ में छात्रों को प्रति माह 7,800 रुपये और अन्य पाठ्यक्रमों में 4,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

31 अक्‍टूबर 2022 आवेदन करने की लास्‍ट डेट है.

4. ईशान उदय स्‍कॉलरशिप- नॉर्थ ईस्‍ट रीजन के लिए विशेष छात्रवृत्ति

हर साल इसके स्कॉलरशिप के तहत कुल 10,000 छात्रवृत्तियां दी जाती हैं. दिशा-निर्देशों के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों के बीच स्लॉट का वितरण जनसंख्या जनगणना के आधार पर होता है. प्रति वर्ष कुल 10,000 स्‍टूडेंट्स को यह स्‍कॉलरशिप दी जाती है.

योग्यता: पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र
वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

स्‍टाइपेंड: सामान्य डिग्री कोर्स के लिए 5400/- रुपये प्रति माह और टेक्निकल/मेडिकल/प्रोफेश्‍नल/पैरामेडिकल कोर्स के लिए 7800/- रुपये प्रति माह का वजीफा मिलेगा.
आवेदन की लास्‍ट डेट: 31 अक्‍टूबर 2022

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन
HTML tutorial
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन