नई दिल्ली. तमिलनाडु बोर्ड ने 10th, 11th और 12th की छमाही परीक्षाओं की घोषणा कर दिया है. तमिलनाडू बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ फाइल के अनुसार अगले महीने दिसंबर से तीनों वर्ग की हाफ इयरली परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. तमिलनाडु बोर्ड के हाफ इयरली 10th वर्ग की परीक्षा 13 दिसंबर 2019 से आयोजित किया जाएगा. वहीं 11th और 12th की हाफ इयरली परीक्षा की आयोजन 11 दिसंबर से होगा. तमिलनाडु बोर्ड 10th की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20. और 23 दिसंबर को आयोजित करेगा.
इसके साथ ही 11th और 12th की हाफ इयरली परीक्षा की आयोजन 11, 12, 14, 16, 18, 20 और 23 दिसबंर को होगी. हालांकि परीक्षा की 11th और 12th वर्ग की तारीख एक है लेकिन उस दिन अलग-अलग विषय की परीक्षा होगी.
11th वर्ग की परीक्षा शेड्यूल इस प्रकार है- भाषा और अंग्रेजी की परीक्षा तीसरे दिन होगी. परीक्षा के चौथे दिन इन विषयों की होगी परीक्षा भौतिकी, अर्थशास्त्र, कम्पयूटर टेक्नोलॉजी, गणित, ज्यूलोजी, कॉमर्स, माइक्रोबाइलॉजी, डायटिसियन, टैक्स टाइल्स एंज ड्रेस डि़ाइनिंग, फूड सर्विस मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर साइंस, नर्सिंग जेनरल और नर्सिंग वोकेशनल. परीक्षा के 5वें दिन रसायनशास्त्र, अकाउंटेनसी और भूगोल की परीक्षा होगी.
11th वर्ग के परीक्षा के छठे दिन कम्यनिकेशन इंग्लिश, एथिक्स और इंडियन कल्चर, कम्पयूटर साइंस, कम्पयूटर एपलिकेशन, बायो केमिस्ट्री, एडवांस तमिल भाषा, होम साइंस और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा के आखिरि दिन बाइलॉजी, बूटनी, इतिहास, व्यवसायिक गणित और सांख्यिकि, बेसिक इलेक्ट्रीक इंजिनियरिंग, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग. बेसिक सिविल इंजिनियरिंग, बेसिक ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग, बेसिक मेकेनिकल इंजिनियरिंग, टेक्सटाइल्स टेक्नोलॉजी और ऑफिस मैनेजमेंट और सेक्रेट्रीशिप का एग्जाम होगा.
12th वर्ग की परीक्षा की परीक्षा शेड्यूल इस प्रकार है- परीक्षा के पहले दिन भाषा की परीक्षा है. दूसरे दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. परीक्षा के तीसरे दिन गणित, ज्यूलोजी, कॉमर्स, माइक्रोबाइलॉजी, डायटिसियन, टैक्स टाइल्स एंज ड्रेस डि़ाइनिंग, फूड सर्विस मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर साइंस, नर्सिंग जेनरल और नर्सिंग वोकेशनल होगी. परीक्षा के चौथे दिन भौतिकी, अर्थशास्त्र, कम्पयूटर टेक्नोलॉजी परीक्षा होगी.
तमिलनाडु बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार 10th और 11th वर्ग की परीक्षा की समय है 10 AM से लेकर 1.15 PM तक और 12th वर्ग की परीक्षा की समय है. 2.15 PM से लेकर 5.15 PM तक हाफ इयरली परीक्षा
10th, 11th और 12th वर्ग की तक हाफ इयरली परीक्षा में जो छात्र शामिल होने जा रहे हैं. इन परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए तमिलनाडु बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in. से हासिल कर सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर