दक्षिण भारत में अब कोई जामिया का प्रवेश केंद्र नहीं होगा, शशि थरूर भड़के

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने बड़ा फैसला लिया है. JMI ने अपने प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची से तिरुवनंतपुरम को हटा दिया है. यह शहर दक्षिण भारत का एकमात्र परीक्षा केंद्र था

JMI
  • March 7, 2025 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने बड़ा फैसला लिया है. JMI ने अपने प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची से तिरुवनंतपुरम को हटा दिया है. यह शहर दक्षिण भारत का एकमात्र परीक्षा केंद्र था. जामिया मिलिया इस्लामिया ने दक्षिण भारत का परीक्षा केंद्र हटाकर उत्तर और मध्य भारत में दो नए परीक्षा केंद्र जोड़े हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है.

तिरुवनंतपुरम केंद्र हटाया गया

पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया की एंट्रेंस एग्जाम दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम (JMI प्रवेश परीक्षा) में आयोजित की गई थी. लेकिन इस साल तिरुवनंतपुरम को JMI परीक्षा केंद्र सूची से हटा दिया गया है. JMI एडमिशन 2025 के लिए दक्षिण भारत में कोई परीक्षा नहीं होगी. इस साल JMI के परीक्षा केंद्र दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, श्रीनगर, मालेगांव और भोपाल में हैं. मालेगांव और भोपाल नए परीक्षा केंद्र हैं.

परीक्षा केंद्र कौन तय करता है

JMI के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर कमरुल हसन के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की प्रॉस्पेक्टस कमेटी परीक्षा केंद्रों का फैसला करती है। उन्होंने बताया कि प्रॉस्पेक्टस कमेटी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) ने बड़ा फैसला लिया है। JMI ने अपने प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची से तिरुवनंतपुरम को हटा दिया है। यह शहर दक्षिण भारत का एकमात्र परीक्षा केंद्र था। जामिया मिलिया इस्लामिया ने दक्षिण भारत का परीक्षा केंद्र हटाकर उत्तर और मध्य भारत में दो नए परीक्षा केंद्र जोड़े हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।

जेएमआई एडमिशन 2025

पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया की एंट्रेंस एग्जाम दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम (जेएमआई प्रवेश परीक्षा) में हुई थी। लेकिन इस साल तिरुवनंतपुरम को जेएमआई परीक्षा केंद्र सूची से हटा दिया गया है। जेएमआई एडमिशन 2025 के लिए दक्षिण भारत में कोई परीक्षा नहीं होगी। इस साल जेएमआई परीक्षा केंद्र दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता, श्रीनगर, मालेगांव और भोपाल में हैं। मालेगांव और भोपाल नए परीक्षा केंद्र हैं।

 

शशि थरूर ने किया ट्वीट

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) ने तिरुवनंतपुरम को प्रवेश परीक्षा केंद्रों की सूची से हटा दिया है। यह दक्षिण भारत का एकमात्र ऐसा केंद्र था! इस शहर में कम से कम 550 छात्र परीक्षा देते थे। यह कैसा निर्णय है: क्या @jmiu_official ने तय कर लिया है कि वह दक्षिण भारतीय छात्रों को नहीं चाहता?

 

यह भी पढ़ें :-

 

पत्नी के बाथरूम जाते ही पति हुआ शुरू, बीवी ने कर दी जम के कुटाई, सईयां जी डर के भागे थाने