नई दिल्ली. RRB Group D Admit Card 2019: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर कब जारी करेगा. इसको लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट और रिजनल वेबसाइट पर दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी करेगा. आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट्स की में दावा किया जा रहा है. बोर्ड द्वारा अभी कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया जाएगा.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा के जरिए कुल 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां करेगा. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन बाद किया जाएगा. अगर कोई अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाता है तो उसको अगले चरण की परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होने दिया जाएगा.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी के पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मार्च में जारी किया था. जबकि आवेदन मई तक भरे गये थे. रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम के लिए कुल 2 करोड़ से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : RRB Group D Admit Card 2019 How to Download
- आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
- विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
- आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.