September 18, 2024
  • होम
  • SSC Recruitment 2024: सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

SSC Recruitment 2024: सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 3, 2024, 7:30 pm IST

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से का नोटिफिकेशन जारी किया गया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार देश के अलग-अलग मंत्रालयों/विभागों में ट्रांसलेटर के पद भरे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भर्ती अभियान कुल 312 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। इनमें जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर,जूनियर ट्रांसलेटर, और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के ग्रुप बी नॉन-गजटेड पद शामिल हैं। उम्मीदवार को 04 से 05 सितंबर के बीच आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा।

क्या योग्यता चाहिए ?

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। पात्रता से जुड़ी जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत, भूटान, नेपाल का नागरिक होना चाहिए।

कैसे होगा चयन ?

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। उम्मीदवार को लिखित परीक्षा (टियर I), लिखित परीक्षा (टियर II), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल चेकअप के दौर से गुजरना होगा।

आधिकारिक लिंक :-https://ssc.gov.in/

ये भी पढ़ें:

Internship Program : फिजिक्स वाला की मार्केटिंग इंटर्नशिप, ऐसे करें अप्लाई

Internship Program: अमेजॉन की टीम लीड इंटर्नशिप प्रोग्राम, ऐसे करें अप्लाई 

Internship Program 2024: टेडएक्स गेटवे की कंटेंट रिसर्च इंटर्नशिप, ऐसे करें अप्लाई

Fellowship Program 2024 : आईसीएसएसआर की ओर से पोस्ट- डॉक्टरेट फेलोशिप, ऐसे करें अप्लाई

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन