PGCIL Recruitment 2022
नई दिल्ली: PGCIL Recruitment पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के 105 पदों पर बहाली निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergridindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2022 है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रूपए का भुगतान करना होगा.
मुख्या तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 27 जनवरी 2022
आवेदन करने कीं अंतिम तिथि – 20 फरवरी 2022
पदों का विवरण
एईटी (कंप्यूटर साइंस) : 37
एईटी (इलेक्ट्रिकल) : 60
एईटी (सिविल) : 4
एईटी (इलेक्ट्रॉनिक्स) : 4
शैक्ष्णिक योग्यता
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ संबंधित ब्रांच में पूर्णकालिक B.E./ B.Tech/ B.Sc (Engg.) की डिग्री का होना अनिवार्य है.
वेतन
कैंडिडेट्स को एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान हर महीने 40,000 रु से लेकर1,40,000 (आईडीए) जबकि ट्रेनिंग पूरा होने के बाद 50,000 3% – 1,60,000 रु. (आईडीए) दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :-
Mouni Roy Suraj Nambiar Grand Wedding: मौनी रॉय की दो रीति रिवाजों से हुई शादी, दुल्हन की चुनरी रही सबसे ख़ास।
UP Vidhan Sabha Election 2022 : यूपी विधान सभा चुनाव 2022, आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर