By-अहसान रिजवी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रमोशन बोर्ड दोबारा परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है. UPPRPB ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में हम आपको बताते है कि इनखबर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर पुलिस भर्ती की परीक्षा के अभ्यर्थियों से परीक्षा को लेकर क्या बात चीत की है.
फरवरी में पेपर लीक की वजह से पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हुई थी। बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने इस मामले को लेकर कहा था कि परीक्षा को छ महीने के अंदर पुनः करवाया जाएगा. ऐसे में यूपी पुलिस व प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी ने अब जिलेवार कप्तानों को पत्र लिख कर कोषागारों की सुरक्षा का ब्योरा मांगा है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि UPPRPB कुछ ही हफ्तों में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.
जब इनखबर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर पुलिस भर्ती की परीक्षा के अभ्यर्थियों से परीक्षा को लेकर बात चीत की तो अभ्यर्थियों ने बताया कि हमलोग पिछले दो साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक सरकार की तरफ से पुनः परीक्षा को लेकर कोई डेट नहीं आई है। कुछ अभ्यर्थियों का मानना है कि हम बहुत मेहनत किए पेपर के लिए लेकिन पेपर लीक हो गया. हालांकि प्रशासन बहुत टाइट था, पेपर लीक मामले में। साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि पेपर जल्द से जल्द हो। प्रशासन और टाइट हो ताकी पेपर लीक का मामला फिर से न आएं। इस दौरान कुछ अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि स्टेट से लेकर सेंट्रल तक यह मामला देखने को मिला है। कुछ समय पहले सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक और अब नीट का मामला मतलब कहीं न कहीं बड़े तौर पर इसको अंजाम दिया जा रहा है.
इस दौरान जब इनखबर की टीम कुछ महिला अभ्यर्थियों से पेपर लीक को लेकर बात की तो उनका भी कहना है कि पूरी उम्मीद है इस बार ऐसा नहीं होगा। प्रदेश की योगी सरकार सख्त रूप से इस मामले को लेकर लगातार बैठक किए हैं। पेपर पुनः करने को लेकर जल्द से जल्द डेट की घोषणा की जाएगी। साथ ही कहा कि हमें योगी जी पर पूरा भरोषा है कि वो इस बार चीजें टाइट रखेंगे। जब तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना है कि इस बार की तैयारी हमारी बेस्ट हैं। बस उनका कहना है कि बीना पेपर लीक हुए इस बार जल्द से जल्द पेपर हो जाएं.
Also read..
‘सलमान की जगह कोई नहीं ले सकता’, बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट करने पर अनिल कपूर ने दिया चौंकाने वाला बयान