Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • NEET UG परीक्षा आज: कुछ भी गड़बड़ किया तो लग जाएगा 3 साल का बैन, अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी

NEET UG परीक्षा आज: कुछ भी गड़बड़ किया तो लग जाएगा 3 साल का बैन, अभ्यर्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी

आज नीट यूजी परीक्षा हो रही है, इस पर निगरानी रखने के लिए तीन स्तरों पर व्यवस्था की गई है- जिला स्तर, राज्य स्तर और केंद्र स्तर.

Inkhabar
inkhbar News
  • May 4, 2025 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

आज नीट यूजी परीक्षा हो रही है, इस पर निगरानी रखने के लिए तीन स्तरों पर व्यवस्था की गई है- जिला स्तर, राज्य स्तर और केंद्र स्तर. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है  कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए . हर स्तर पर अधिकारी तैनात रहेंगे, जो परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और किसी भी अनुचित गतिविधि को तुरंत रोक देंगे ।

NEET UG 2025 Exam Day Guidelines: देश के सबसे टफ एग्जाम में से एक  हैं अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी की  नेशनल एलिजिबिलिटी, एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) हैं जो की रविवार, 4 मई 2025 यानी कि आज हो रही है . इस परीक्षा में 22 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन कर रही है.

नीट यूजी के लिए 500 से  भी ज्यादा शहरों में 5453 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. NTA ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारु रूप से करवाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. बता दें कि पिछले साल नीट पेपर लीक हो जाने के चलते एनटीए की साख पर सवाल खड़े हो गये थे. बाद में एजेंसी ने कई बदलाव किये और छात्रों को न्याय का भरोसा दिलाया. इस बार एनटीए ने परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा के लिए कई कड़े इंतजाम किए हैं.

3 स्तरों पर होगी कड़ी निगरानी

परीक्षा वाले दिन निगरानी के लिए तीन स्तरों पर व्यवस्था की गई है- जिला स्तर, राज्य स्तर और केंद्र स्तर. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा में  किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके . हर स्तर पर अधिकारी तैनात रहेंगे, जो परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और किसी भी अनुचित गतिविधि को तुरंत रोकेंगे.

मॉक ड्रिल में परखी गई वयवस्था

परीक्षा से एक दिन पहले यानी 3 मई 2025 को सभी केंद्रों पर मॉक ड्रिल की गई. इस ड्रिल का उद्देश्य यह जांचना है कि परीक्षा के लिए सारी व्यवस्थाएं सही हैं या नहीं. इसमें निम्नलिखित चीजों की जांच की गई.

1 मोबाइल सिग्नल जैमर सही काम कर रहा है कि नहीं, ताकि कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम न कर सके.

2 तलाशी के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की मौजूदगी, ताकि हर उम्मीदवार की अच्छे से जांच हो सके.

3 बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी , जो उम्मीदवारों की पहचान की पुष्टि करेगी.

4 इसके अलावा अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को भी परखा गया ताकि परीक्षा वाले  दिन कोई दिक्कत न हो