नई दिल्ली. NEET Counselling 2019 Registration Date Extended: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी, एमसीसी ने नीट 2019 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी है. आगामी आदेश तक नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट, नीट 2019 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन टाल दिया गया है. एमसीसी जल्द ही नीट काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन का नया शेड्यूल जारी करेगा, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए दे दी जाएगी. पहले मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू होने की बात कही जा रही थी, हालांकि अब इसके लिए नई तारीख जारी की जाएगी. एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि नीट पास अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार 24 जून से शुरू होनी थी और मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग का पहला राउंड 27 जून से शुरू होने की बात कही जा रही थी. हालांकि अब रजिस्ट्रेशन को पोस्टपोन कर दिया गया है. माना जा रहा है कि काउंसलिंग का पहला राउंड भी देरी से शुरू किया जाएगा.
नीट 2019 में क्वालिफाई हुए अभ्यर्थियों के स्कोर के आधार पर देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सीटों का आवंटन होना है. इसके लिए एमसीसी काउंसलिंग राउंड आयोजित करने वाली है. अभ्यर्थी को अपनी पसंद के अनुसार मेडिकल कॉलेजों का चयन करना होता है. हालांकि इन कॉलेजों में नीट स्कोर के आधार पर मेरिट निकाली जाती है उसके बाद चयनित विद्यार्थियों को एडमिशन होता है. इसके बाद खाली सीटों पर दूसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply