दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।
नई दिल्ली: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। करीब 1,741 स्कूलों ने अपनी चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। ज्यादातर स्कूलों ने 150 से ज्यादा छात्रों का चयन किया है। एडमिशन प्रक्रिया को लेकर अभिभावकों में उत्साह और उमंग देखी जा रही है।
ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 108 छात्रों का चयन हुआ है और 245 बच्चों के नाम प्रतीक्षा सूची में हैं। वहीं, वसंत कुंज स्थित विकास भारती पब्लिक स्कूल की बात करें तो यहां 140 छात्रों का चयन हुआ है और 20 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इनके अलावा द्वारका स्थित आईएलटी पब्लिक स्कूल में स्कूल की प्रिंसिपल सुधा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में 97 बच्चों का चयन हुआ है, जबकि 53 प्रतीक्षा सूची में हैं। वहीं, रोहिणी स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल नमिता सिंघल के अनुसार 108 बच्चों का चयन हुआ है, जिनमें से नौ बच्चे प्रतीक्षा सूची में हैं।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने दाखिले से जुड़े सवालों और समस्याओं के समाधान के लिए 18 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक एक मंच उपलब्ध कराने की घोषणा की है। अगर किसी अभिभावक को मेरिट लिस्ट से जुड़ी कोई समस्या है तो वे इस दौरान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर जरूरी हुआ तो दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद 5 फरवरी से 11 फरवरी तक दाखिले से जुड़े सवालों का समाधान किया जाएगा।
नर्सरी, केजी और कक्षा एक में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 को समाप्त हो चुकी है। इस बार दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की राज्य पात्रता परीक्षा की Answer key , ऐसे करें डाउनलोड
‘मेरे ऊपर अल्लाह का हाथ रहा होगा’ हसीना ने डरते हुए कहा, सर्वे में लोगों ने खड़ी कर दी यूनुस की खाट
लिवर की बीमारी होने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव, सूजन को हल्के में ना लें