मुंबई. Maharashtra MAHAGENCO Recruitment 2019: महाराष्ट्र राज्य स्टेट पावर जेनरेशन लिमिटेड, महानिर्मिती कंपनी में केमिस्ट, प्रोग्रामर, फायर ऑफिसर और मैनेजर समेत अन्य कई पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर 2019 तक महानिर्मिती कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. महानिर्मिती भर्ती 2019 के बारे में विस्ततृ में जानकारी नीचे दी जा रही है.
MAHAGENCO Recruitment 2019: महाराष्ट्र महानिर्मिती कंपनी में इन पदों पर निकली भर्ती-
1. एग्जीक्यूटिव केमिस्ट – 1 पद
2. सीनियर केमिस्ट – 19 पद
3. लैब केमिस्ट – 25 पद
4. जूनियर लैब केमिस्ट – 14 पद
5. प्रोग्रामर – 2 पद
6. असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद
7. डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर – 2 पद
8. ड्राइवर कम फायर इंजिन ऑपरेटर – 18 पद
9. जनरल मैनेजर (F&A) – 1 पद
10. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (F&A) – 1 पद
11. सीनियर मैनेजर (F&A) – 3 पद
12. मैनेजर (F&A) – 8 पद
13. डिप्टी मैनेजर (F&A) – 14 पद
14. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (HR) – 1 पद
15. सीनियर मैनेजर (HR) – 2 पद
16. मैनेजर (HR) – 4 पद
17. डिप्टी मैनेजर (HR) – 5 पद
MAHAGENCO Recruitment 2019: महाराष्ट्र महानिर्मिती भर्ती की प्रमुख जानकारी-
– महानिर्मिती में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mahagenco.in पर जा सकते हैं.
– ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से शुरू हो गए हैं.
– ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है.
– सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग दी गई है. अभ्यर्थी महानिर्मिती की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में सभी डिटेल्स पहले चेक कर लें.
महानिर्मिती भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
Online Fee-
महानिर्मिती कंपनी में जूनियर लैब केमिस्ट और ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये की ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
Also Read ये भी पढ़ें-
One response to “Maharashtra MAHAGENCO Recruitment 2019: महाराष्ट्र महानिर्मिती में केमिस्ट, प्रोग्रामर, फायर ऑफिसर, मैनेजर समेत इन पदों पर वैकेंसी, mahagenco.in पर करें आवेदन”
Leave a Reply
Amit