Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की राज्य पात्रता परीक्षा की Answer key , ऐसे करें डाउनलोड

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की राज्य पात्रता परीक्षा की Answer key , ऐसे करें डाउनलोड

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। 15 दिसंबर 2024 को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement
Answer Key
  • January 18, 2025 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

भोपाल : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। 15 दिसंबर 2024 को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 36 विषयों के लिए आयोजित की गई थी, और अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके उत्तर कुंजी डाउनलोड करनी होगी।

कब हुई थी परीक्षा

MP SET परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सतना, खरगोन और रतलाम जैसे प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आयोग ने 17 संभागीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए थे ताकि परीक्षा में कोई अनियमितता न हो।

पास होने के लिए न्यूनतम अंक

आयोग ने MP SET परीक्षा 2024 के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स की घोषणा कर दी है। अनारक्षित (सामान्य) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक लाने होंगे। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्तियों (PWD) के उम्मीदवारों के लिए यह प्रतिशत 35% तय किया गया है।

पेपर पैटर्न

MP SET परीक्षा में कुल 36 विषयों के लिए दो पेपर थे। पहला पेपर (अनिवार्य) शिक्षण और शोध योग्यता पर आधारित था, जबकि दूसरा पेपर (वैकल्पिक) उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर था। पहले पेपर में 100 प्रश्न थे, जिन्हें उम्मीदवारों को 1 घंटे में हल करना था। वहीं, दूसरे पेपर में 200 प्रश्न थे, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को 2 घंटे में देना था।

कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। होम पेज पर ‘MP SET फाइनल आंसर की 2024’ लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा, जहां आप आंसर की देख सकते हैं।

पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें :-

‘मेरे ऊपर अल्लाह का हाथ रहा होगा’ हसीना ने डरते हुए कहा, सर्वे में लोगों ने खड़ी कर दी यूनुस की खाट

लिवर की बीमारी होने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव, सूजन को हल्के में ना लें

भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा, लॉन्च किया M-Sigma ऐप


Advertisement