नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षको के 6000 पदों पर नियुक्तियां जल्द होंगी. भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ा पूरा डिटेल्स दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर सबकुछ ठीक रहा तो नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में जारी कर दिया जाएगा. इन पदों पर भर्तियों के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो सीटेट 2019 की परीक्षा पास कर चुके हैं.
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के 6,000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं. इस बात की जानकारी पिछले दिनों लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया था. लोकसभा में अपने सवालों का जवाब देते हुए निशंक पोखरियाल ने कहा कि सभी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 6,000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं जिनपर नियुक्तियां जल्द की जाएंगी. हालांकि पोखरियाल ने यह नहीं कहा कि इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों को भरने के लिए पोखरियाल ने कहा इन पदों पर भर्तियों के लिए विभाग द्वारा कई चरणों में भर्तियां निकाली जाएंगी. क्योंकि इतने ज्यादा पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्तियां एक साथ करने में सरकार थोड़ा टाइम लगेगा. इसलिए सरकार इसे आसान बनाने के लिए कई चरणों में भर्तियां करेगी.
बतातें चल कि देशभर में 1,500 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय हैं. केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना सेंट्रल गवर्नमेंट कर्मचारियों के बच्चों को अच्छी एजुकेशन देनें के लिए स्थापित की गई थी. हालांकि बात में केंद्रीय विद्यालयों में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आने वालों बच्चों को भी प्रवेश दिया जानें लगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply