नई दिल्ली. KEAM Rank List 2019: कमेटी ऑफ एंट्रेंस एग्जाम (CEE), केरल इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट का रैंक लिस्ट जारी कर दी गई है. केईएएम (KEAM) 2019 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cee-kerala.org पर जाकर रैंक लिस्ट चेक कर सकते हैं. केईएएम (KEAM) 2019 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cee-kerala.org पर जाकर समय-समय पर चेक करते रहें ताकि काउंसलिंग की कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. केईएएम 2019 की परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स को केरल के विभिन्न परीक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा. केईएएम एंट्रेंस एग्जाम 2019 की परीक्षा में कुल 45,597 स्टू़डेंट्स सफल हुए थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो केईएएम 2019 की परीक्षा 23 अप्रैल को केरल के अलावा 14 शहरों में आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो केईएएम 2019 एंट्रेंस एग्जाम में फॉर्मेसी के लिए कुल 64795 और इंजीनियरिंग के लिए 90,233 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. केईएएम 2019 की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा.
केईएएम 2019 एंट्रेंस एग्जाम रैंक लिस्ट कैसे करें डाउनलोड : KEAM Rank List 2019 How to download
- केईएएम 2019 एंट्रेंस एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- केईएएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद रैंक लिस्ट पर क्लिक करें.
- रैंक लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल दिखेगा.
- पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर अपने पास रख लें और अपने नाम का मिलान करें.