नई दिल्ली. Children’s Day 2019 Jawaharlal Nehru Quotes: हर साल की तरह इस साल भी देशभर में 14 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई जाएगी. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. जवाहरलाल नेहरू को बच्चों को बहुत प्यार करते थे और बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. बच्चों के प्रति उनके प्यार के लिए, हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. आईए जानते हैं चाचा नेहरू के फेमस 10 कोट्स.
जवाहरलाल नेहरू की इस बार 130वीं जयंती मनाई जारही है. जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. 15 अगस्त 1947 को जब भारत देश आजाद हुआ तो, जवाहरलाल नेहरू ने देश के पहले प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. नेहरू एक विद्वान, दूरदर्शी, उच्च स्तर की बुद्धि वाले राजनेता थे. उनकी नीतियों और विचारधाराओं ने भारत को बेहतर कल के लिए तैयार किया. इसलिए न सिर्फ उनके सिद्धांत, बल्कि उनके उद्धरण आज भी छात्रों और युवाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध हैं. उनकी जयंती के इस खास मौके पर हम आपको बता रहें हैं उनके फेमस कोट्स, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
- जीवन ताश की तरह हैं. आपके हाथ वाले पत्ते नियति हैं और आप किस तरह खेलते हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता हैं.
- महान विचार और छोटे लोग कभी भी एक साथ नहीं रह सकते.
- संकट और चुनौतियों का कम से एक फायदा यह होता हैं कि वह हमें सोचने पर मजबूर करते हैं.
- हमें यह सोचकर हमेशा विनम्र रहना चाहिए कि शायद सत्य पूर्ण रूप से हमारे साथ न हो.
- एक लीडर संकट के समय हमेशा बिना तर्क के कार्य करता हैं और फिर अपने द्वारा किये गए कार्यों के लिए तर्क खोजता हैं.
- समय को बीते सालों में न मापकर, इस बात में मापा जाना चाहिए कि आपके द्वारा क्या हासिल किया गया हैं
- जब तक आपके पास संयम और धैर्य नहीं हैं, तब तक आपके सपने राख में मिलते रहेंगे.
- अगर आप खुली आँखों से देखोगे, तो इस दुनिया में सौंदर्य और रोमांच का कोई अंत नहीं.
- जब आप अपने उद्देश्य, आदर्श और सिद्धांतों को भूल जाते हैं तब आपको केवल असफलता ही प्राप्त होती हैं.
- अगर आप खुली आंखों से देखोगे, तो इस दुनिया में सौंदर्य और रोमांच का कोई अंत नहीं.
Leave a Reply