नई दिल्ली. GATE 2020 Application Correction: इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT दिल्ली की ओर से गेट आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने गेट 2020 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर अपने गेट आवेदन फॉर्म में एग्जाम सिटी, पेपर च्वाइस आदि ऑप्शन्स में बदलाव कर सकते हैं.
गेट 2020 परीक्षा के लिए आईआईटी दिल्ली की ओर से एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2020 को जारी कर दिए जाएंगे. गेट 2020 आवेदन में फॉर्म में करेक्शन करने के लिए लिंक को एक्टिवेट कर दिया गया है. उम्मीदवार चाहें तो वे अब परीक्षा शहर, पेपर च्वाइस, कैटेगरी में बदलाव करने के लिए ऑफिशिल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर सकते हैं. उम्मीदवार सिर्फ 25 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार माइनर यानी छोटे करेक्शन भी कर सकते हैं, जिसमें नाम, पिता का नाम, कॉलेज का नाम आदि में उम्मीदवार बदलाव कर सकते हैं.
इसके साथ ही गेट 2020 परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट सीरीज लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है. मॉक टेस्ट का लिंक गेट 2020 के सभी विषय के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है. मॉक टेस्ट में शामिल होने से उम्मीदवारों को अनुमान लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा उम्मीदवार अपने क्षमता का भी आंकलन कर सकेंगे. उम्मीदवार मॉक टेस्ट को नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं.
How To Make Correction in GATE 2020 Application Form: गेट 2020 आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार
- उम्मीदवार सबसे पहले आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर ही गेट 2020 करेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा.
- उम्मीदवार सभी डीटेल्स भरें और Submit करें.
- उम्मीदवार अपनी लॉग इन डीटेल्स जैसे- आईडी और पासवर्ड को भरें.
- उम्मीदवार अब गेट 2020 आवेदन में करेक्शन करें.
बता दें कि गेट परीक्षा फरवरी 2020 में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी को दो सेशन्स में आयोजित होगी. गेट 2020 परीक्षा को पूरा करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा. पहला यानी कि सुबह का सेशन 9.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तर चलेगा. वहीं दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे समाप्त हो जाएगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply