नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सामाजिक सुरक्षा सहायक (SSA) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, ईपीएफओ ने इस अधिसूचना के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा सहायक के कुल 2189 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए 21 जुलाई 2019 से पहले आधाकारिक साइट www.epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें क्योंकि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा के बाद कॉल लेटर उम्मीदवारों के पास मेल द्वारा भेजे जाएंगे.
राज्य वाइज पदों का विवरण
आंध्र प्रदेश- 31, बिहार- 32, छत्तीसगढ़- 60, दिल्ली- 142, गुजरात, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव- 70, गोवा- 20, हिमाचल प्रदेश- 57, हरियाणा- 231, कर्नाटक- 182, केरल, लक्षद्वीप – 27, महाराष्ट्र- 91, मध्य प्रदेश- 28, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा- 7, ओडिशा- 10, पंजाब और चंडीगढ़- 6, राजस्थान- 53, तेलंगाना 151, उत्तराखंड- 57 और उत्तर प्रदेश- 353.
- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ईपीएफओ की वेबसाइट: www.epfindia.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद ईपीएफओ में SSA-2019 के पद के लिए आवेदन के लिए आवेदन ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें जो एक नई स्क्रीन खोलेगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें और अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
- उम्मीदवार अब पमेंट करके अपने रजिस्ट्रेशन का एक प्रिंटआउट निकाल ले.
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदकों से ईमेल और फोटो पर हस्ताक्षर की फोटोस्टेट स्कैन की जाती हैं. आवेदन में सभी विवरण भरें और फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें. इसके साथ ही बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और फिर फॉर्म सबमिट करना होगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,गूगल प्लस, ट्विटर पर और डाउनलोड करें Inkhabar Android Hindi News App
Leave a Reply