32 लाख में कितने जीरो पता नहीं … चले मोदी को गाली देने!

 आज पूरा दिन PM मोदी का गुजरात में सिर्फ उद्घाटन करते हुए बीता। उन्होंने दो शहरों में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में विपक्षा पर जम के निशाना साधा...

PM MODI IN SURAT
  • March 7, 2025 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने पहले कार्यक्रम में वे सिलवासा पहुंचे, जहां उन्होंने 450 बेड वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन किया और 650 बेड की क्षमता वाले दूसरे चरण की आधारशिला रखी। यहां से पीएम सूरत पहुंचे।

3 किमी लंबा रोड शो

एयरपोर्ट से लिंबायत तक उनका रोड शो करीब 3 किलोमीटर लंबा था। इस दौरान उनके स्वागत के लिए हर 100 मीटर पर 30 मंच बनाए गए थे। इसके बाद वे लिंबायत के नीलगिरी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर कई लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए। पीएम रात्रि विश्राम सूरत में करेंगे और कल सुबह नवसारी जाएंगे।

विपक्ष पर हमला

सूरत में जनसभा में पीएम मोदी ने मुद्रा योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा- हमने मुद्रा योजना के तहत गरीबों को बिना किसी गारंटी के 32 लाख करोड़ रुपए दिए। हमें गाली देने वालों को यह भी नहीं पता कि 32 लाख में कितना जीरा होता है।

वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया

उन्होंने आगे कहा- पहले ऐसे लोगों के भी राशन कार्ड बन रहे थे, जो पैदा ही नहीं हुए थे। हमने सिस्टम से पांच करोड़ फर्जी नाम हटाए। हमने पूरे सिस्टम को आधार कार्ड से जोड़कर राशन कार्ड से जुड़ी एक बड़ी समस्या का समाधान किया। यहां बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के लोग काम करते हैं।

पहले एक जगह का राशन कार्ड दूसरी जगह मान्य नहीं होता था। हमने इस समस्या का समाधान किया और वन नेशन वन राशन कार्ड लागू किया। अब राशन कार्ड कहीं का भी हो, लाभार्थी को देश के हर शहर में इसका लाभ मिलता है।

भारत को यह मंजूर नहीं कि गरीबों के घर में चूल्हा न जले पीएम ने कहा- रोटी-कपड़ा और मकान से अधिक महत्वपूर्ण कोई चीज नहीं। मुझे किसी किताब में पढ़ने की जरूरत नहीं है कि रोटी के लिए परेशान एक गरीब व्यक्ति का दर्द क्या होता है। मैं इसे अनुभव कर सकता हूं। इसलिए हमारी सरकार ने जरूरतमंदों के भोजन का ध्यान रखा है। भारत अब यह स्वीकार नहीं करता कि गरीबों के घर में चूल्हा न जले और उनके बच्चे आंसुओं के साथ सोएं।

 

महिला दिवस पर नवसारी जाएंगे पीएम

इन कार्यक्रमों के बाद पीएम सूरत के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और 8 मार्च को नवसारी जाएंगे। यहां वे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। नवसारी में वे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें :-

Toilet में मोबाइल फोन का इस्तेमाल बना खतरा, सर्वे में 58.00 % लोगों ने मानी अपनी गलती

L&T के चेयरमैन सुब्रमण्यन ने महिलाओं के छुट्टी पर किया बड़ा ऐलान…

दक्षिण भारत में अब कोई जामिया का प्रवेश केंद्र नहीं होगा, शशि थरूर भड़के