• होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE बोर्ड एग्जाम के बीच स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली मेट्रो का बड़ा ऐलान, Admit Card दिखाने पर छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

CBSE बोर्ड एग्जाम के बीच स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली मेट्रो का बड़ा ऐलान, Admit Card दिखाने पर छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

आज यानी 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस दौरान परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए ज्यादातर मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करेंगे.

CBSE Board exam
  • February 15, 2025 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज (15 फरवरी) से शुरू हुए CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा मुहैया करवाने की घोषणा की है, जिसकी शुरुआत आज से हुई है और यह सुविधा परीक्षार्थियों के लिए 4 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी. इस दौरान परीक्षार्थियों को टिकट लेने और सुरक्षा जांच आदि में विकल्प दिया जाएगा ताकि वे समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें.

छात्र-छात्राएं के लिए की सुविधा

बता दें कि, आज यानी 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इस दौरान परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए ज्यादातर मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करेंगे. उनके अलावा हजारों स्कुलकर्मी भी मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल इस दौरान करेंगे, जिससे दिल्ली मेट्रो में भीड़ और बढ़ेगी. जिसे देखते हुए DMRC ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ मिलकर सुरक्षा और यात्रा संबंधी विशेष उपाय लागू किए हैं ताकि छात्रों के लिए यात्रा को सुगम और परेशानी मुक्त बनाया जा सके.

Admit Card दिखाने पर छात्रों को मिलेगी ये विशेष सुविधा

DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 3.30 लाख परीक्षार्थियों को परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए DMRC द्वारा कई विशेष कदम उठाए गए है. दयाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान CBSE बोर्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड दिखाने पर छात्रों को फ्रिस्किंग और टिकटिंग में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उन्हें लंबी कतार में लग कर टिकट और सुरक्षा जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

दिल्ली सारथी 2.0 मोबाइल ऐप

इसके अलावा, DMRC ने विभिन्न स्कूलों के साथ तालमेल बना कर नज़दीकी मेट्रो स्टेशनों की जानकारी साझा की है, जिससे छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा होगी. परीक्षा केंद्रों के पास स्थित मेट्रो स्टेशनों की सूची DMRC की आधिकारिक वेबसाइट और DMRC मोमेंटम दिल्ली सारथी 2.0 मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध कराई गई है. साथ ही स्कूल परिसरों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें QR कोड उपलब्ध कराया गया है ताकि छात्र आसानी से टिकट बुक कर सकें

सेंट्रलाइज्ड एनाउंसमेंट

DMRC ने छात्रों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किए हैं, जिनमें छात्रों से कहा गया है कि वे परीक्षा के दिनों में अपनी यात्रा पहले से प्लान करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके. परीक्षा के दौरान मेट्रो स्टेशनों पर सेंट्रलाइज्ड एनाउंसमेंट भी की जाएंगी ताकि छात्रों को आवश्यक निर्देश मिलते रहें.

यह भी पढ़ें :-

आप को लगा बड़ा झटका, पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में हुए शामिल