नई दिल्ली। दिल्ली में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बंपर सरकारी भर्ती निकली है। जिसमें होमगार्ड(Delhi Home Guard Recruitment) के दस हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स जो डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ होम गार्ड्स, गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हैं, वो फॉर्म भर सकते हैं।
दरअसल, होम गार्ड(Delhi Home Guard Recruitment) के इन पदों पर कल 24 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2024 निर्धारित है। इस भर्ती अभियान के तहत सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार, आधिकारिक साइट dghgenrollment.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं साथ ही यहां से अन्य डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही एक्स-सर्विसमैन और एक्स-सीएपीएफ पर्सोनेल ने अगर दसवीं पास की है तो वो भी इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं। इसके अलावा कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड्स भी हैं जिन्हें पूरा करने पर ही आवेदन किया जा सकता है। साथ ही कैंडिडेट का एनसीटी का नागरिक होना जरूरी है।
वहीं अगर उम्मीदवारों के एज लिमिट की बात करें तो, कैंडिडेट की उम्र 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कि आवेदक की जन्म तिथि, 02.01.1979 से पहले और 01.01.2004 के बाद की न हो। इसमें कुछ कैटगरी के कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी और वे 54 वर्ष के होने पर भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को, होम गार्ड(Delhi Home Guard Recruitment) के पद पर चयन हेतु कई राउंड की परीक्षा पास करनी होगी। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट और एफिशिएंसी टेस्ट होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड भी क्लियर करना होगा।
ये भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने JPA के पदों पर जारी की भर्ती, ग्रेजुएट करें अप्लाई