नई दिल्ली. CTET CTET Preparation Tips in Hindi: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सीटेट दिसंबर एग्जाम 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस बार सीटेट दिसंबर एग्जाम में लगभग 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे. सीबीएसई सीटेट एग्जाम 1 वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है. पहला एग्जाम जुलाई जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है. सीटेट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निलने वाली टीचर भर्ती के लिए आवेदन के अर्ह होते हैं.
सीबीएसई (CBSE) सीटेट दिसंबर एग्जाम के आयोजित होने में अब 10 दिन का समय बचा है. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तैयारी करने का सबसे बेहतरीन मौका है. अगर वो 10 दिन इन टिप्स के साथ तैयारी करेंगे तो एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम के लिए हम यहां कुछे ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनको अभ्यर्थियों को फॉलो करना बहुत जरूरी है.
सीबीएस सीटेट की तैयारी करने के टिप्स और स्टेप्स :CTET CTET Preparation Tips in Hindi Steps
सबसे पहले एग्जाम पैटर्न को जानें-
- सीबीएसई सीटेट एग्जाम में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. एक 1 प्रश्न 1 नवंबर का होता है. यानी कि कुल परीक्षा 150 नंबरो के लिए आयोजित की जाती है.
- सीबीएसई सीटेट पेपर 5 भागों में विभाजित होता है. हर सेक्शन से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं. हालांकि सीटेट एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
- अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा अपने मजबूत और कमजोर प्वॉइंट पर फोकस करना चाहिए. ऐसा करने से अभ्यर्थी अपने आपका आकलने सही ढंग से कर पाएंगे.
- सीटेट एग्जाम की महत्वपूर्ण बुक से स्टडी करें. सीबीएसई सीटेट की तैयारी करने के लिए सबसे ज्यादा सहायता अरिहंत, दिशा और उपकार पब्लिकेशन से मिलेगी.
- बेसिक कॉन्सेप्ट और प्रैक्टिस पेपर को जरूर हल करें.
- तैयारी करते समय शॉर्ट नोट्स जरूर बनाये. ऐसा करने से रिवीजन में आसानी होगी.
- सीबीएसई सीटेट दिसंबर एग्जाम में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए 90 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा.