रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर ने सीजीपीएससी सिविल जज परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपना परिणाम सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं. सीजीपीएससी सिविल जज परीक्षा 2019 का आयोजन 7 मई 2019 को 39 रिक्तियों की भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
परिणाम के अनुसार कुल 427 उम्मीदवार सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 2019 के लिए पास हुए हैं. सीजीपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 2019 की सही तारीख आधिकारिक तौर पर जल्द ही घोषित की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके रोल नंबर-वार परिणाम की जांच कर सकते हैं.
सीजीपीएससी सिविल जज परिणाम 2019 कैसें चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर सीजीपीएससी सिविल जज रिजल्ट 2019 के फ्लैश लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ खुल जाएगी.
- उम्मीदवार परिणाम की जांच करें.
- पीडीएफ में उन उम्मीदवारों का नाम या रोल नंबर होगा जो इस परीक्षा में पास हो गए हैं.
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं.
सभी चयनित उम्मीदवारों को सीजीपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 2019 के लिए एक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार सीधे ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. जो 427 उम्मीदवार सिविल जज परिक्षा में पास हो गए हैं उन्हें अब मेन परीक्षा की तैयारी करनी होगी. मेन परीक्षा की तारीख की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.
सीजीपीएससी सिविल जज भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मेन परीक्षा 2019 की तारीखों की घोषणा होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड में ही उम्मीदवारों को परीक्षा तारीख, परीक्षा समय और परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जाएगी.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर