नई दिल्ली: सेंट्रल रेलवे ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस 2024 (सीआर अप्रेंटिस 2024) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2424 पदों पर भर्ती के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरआरसी सीआर अप्रेंटिस 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 15 अगस्त शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।
सीआर अप्रेंटिस 2024 भर्ती के जरिए अप्रेंटिस के कुल 2424 रिक्त पदों को भरा जाएगा। ये भर्तियां विभिन्न डिवीजन, कैटेगरी और क्लस्टर के लिए हैं।
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण। साथ ही एनसीवीटी या एससीवीटी से संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट।
अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष तथा ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 15 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
अपरेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची अभ्यर्थियों द्वारा मैट्रिकुलेशन तथा आईटीआई दोनों में प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत निकालकर तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट सूची में होगा, उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। रेलवे इसका शेड्यूल बाद में जारी करेगा।
सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस 2024 भर्ती के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी तथा महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।
यह भी पढ़े:-
रेलवे में निकली बंपर भर्ती, जानिए क्या है योग्यता और आयु-सीमा