September 13, 2024
  • होम
  • बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने निकाली 466 पदों पर भर्ती, 10 अगस्त से करें अप्लाई

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने निकाली 466 पदों पर भर्ती, 10 अगस्त से करें अप्लाई

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 6, 2024, 7:58 pm IST

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 466 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें ड्राफ्ट्समैन, टर्नर, सुपरवाइजर,मशीनिस्ट, ड्राइवर रोड रोलर, ड्राइवर मैकेनिक ट्रांसपोर्ट और ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए योग्यता 10वीं पास है और आवेदन 10 अगस्त से आप कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही अपडेट की जाएगी।

BRO भर्ती के लिए आयु सीमा

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में जारी पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक है। वहीं पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। इसमें उम्र की गिनती अधिसूचना के अनुसार की जाएगी तथा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है। हालांकि, प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना देखनी होगी।

चयन प्रक्रिया कैसी होगी

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, कौशल परीक्षण या ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और निर्धारित चिकित्सा मानकों के आधार पर किया जाएगा।

जानिए बीआरओ भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

  1. बीआरओ में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  2. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह देखना होगा।
  3. अब अभ्यर्थियों को इसके आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. उम्मीदवारों को इस फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  5. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
  6. उम्मीदवार को कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क देना होगा।
  7. सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को अंत में सबमिट करना होगा।
  8. उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट जरुर सुरक्षित रख लें।

जरुरी बातें

  1. आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत: 10 अगस्त 2024
  2. आवेदन करने की अंतिम तिथि: अपडेट की जाएगी
  3. आधिकारिक अधिसूचना: यहां से डाउनलोड करें
  4. ऑनलाइन आवेदन: यहां से आवेदन करें    

 

ये भी पढ़े: रेलवे भर्ती बोर्ड ने निकाली 1376 पदों पर बंपर भर्ती, 17 अगस्त से करें अप्लाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 1014 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन