Bihar Board 2020 Exam: बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम 2020 के मॉडल पेपर जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) ने इंटरमीडिएट एग्जाम 2020 के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं. जो छात्र बिहार बोर्ड द्वारा वर्ष 2020 में अयोजित किए जाने वाले इंटरमीडिएट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट 10वीं और 12वीं परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. मालूम हो कि बिहार इंटरमीडिएट 2020 परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी 2019 से 13 फरवरी 2020 के बीच राज्यभर में किया जाएगा. इंटरमीडिएट एग्जाम 2020 से पहले बिहार बोर्ड की तरफ से जारी किए गए ये मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा के पैटर्न समझने में मदद करेंगे. साथ ही छात्रों को मॉडल पेपर की मदद से अपनी कमजोरी का भी पता चल सकेगा. मॉडल पेपर एक तरफ से बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र का डमी होता है, जिसमें ठीक उसी प्रकार प्रश्न दिए होते हैं. मॉडल पेपर की मदद से छात्र अच्छी तरीके से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे.
अभी कुछ दिनों पहले ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट के छात्रों की सुविधा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी किया था. बोर्ड की तरफ से डमी एडमिट कार्ड इसलिए जारी किया गया था छात्र रजिस्ट्रेशन के दौरान हुई गलतियों की पहचान कर उसमें सुधार कर सकें. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. ताजा अपडेट आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
Bihar Board 2020 Exam मॉडल पेपर ऐसे करें डाउनलोड
- छात्र मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे BSEB Inter sample papers 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
- नये पर दिए गए विषयों में से किसी एक का चनाव करें.
- चुनाव करते ही संबंधित विषय का मॉडल पेपर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- आगे की जरूरत के लिए छात्र मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं.
One response to “Bihar Board 2020 Exam: बिहार बोर्ड ने 12वीं एग्जाम 2020 के लिए मॉडल पेपर किए जारी, biharboardonline.bihar.gov.in पर करें चेक”
Leave a Reply
I.sc