10 वीं से लेकर MBA पास वाले उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका, 160000 तक मिलेगी सैलरी

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने MTS, एग्जीक्यूटिव, जूनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Job News in Hindi
  • March 10, 2025 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने MTS, एग्जीक्यूटिव, जूनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन

MTS पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 साल का ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए. जूनियर मैनेजर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास CA/ICWA/CS/MBA (फाइनेंस)/फाइनेंस में PG डिप्लोमा होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DFCCIL भर्ती 2023 के लिए DFCCIL की आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करते समय जरूरी विवरण भरने होंगे। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और उसका प्रिंटआउट लेना होगा।

आवेदन शुल्क कितना है

जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। एमटीएस पद के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

कैसे होगा चयन

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों के लिए चयन सीबीटी 1, सीबीटी 2, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), दस्तावेज सत्यापन और मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर होगा। जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सीबीटी 1, सीबीटी 2, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

कितना वेतन मिलेगा

एमटीएस पदों के लिए वेतनमान ₹16,000 से ₹45,000 प्रति माह होगा। कार्यकारी पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को ₹30,000 से ₹1,20,000 प्रति माह वेतन मिलेगा। जूनियर मैनेजर के लिए वेतनमान ₹50,000 से ₹1,60,000 प्रति माह होगा।

 

यह भी पढ़ें :-

जानें किस राज्य में किस तरह से मनाई जाती है होली, रंगों की जगह इन चीज़ों का करते हैं इस्तेमाल

वो भारत से नफरत करते हैं, हिंदुओं अब भोले मत बनो! महू पत्थरबाजी पर इस शख्स ने आंखें खोल दी

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Tags

Jobs news