Live

JNUSU Election Results 2025: लेफ्ट साबित हुआ ‘राइट’, JNU में क्लीन स्वीप, चारों सीटों पर किया कब्ज़ा

Updated: November 6, 2025 07:35:44 PM IST
JNU Election 2025

 JNUSU Election Results 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. पहले दौर की मतगणना के बाद, लेफ्ट सभी पदों पर आगे चल रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को छात्रों ने एक नया केंद्रीय पैनल और स्कूलों के लिए पार्षद चुनने के लिए परिसर में वोट डाला. इस साल, लगभग 9,043 छात्र मतदान के पात्र थे. मंगलवार शाम तक, विश्वविद्यालय में 67% मतदान दर्ज किया गया. यह पिछले चुनाव में 70% मतदान से थोड़ा कम है और 2023-2024 में दर्ज किए गए दशक के उच्चतम मतदाता 73% से भी कम है. अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. महासचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Summary: JNUSU Election Results 2025: JNUSU Election में वोटों की गिनती जारी है. पहले दौर में लेफ्ट सभी पदों पर आगे हैं. इस साल लगभग 9,043 छात्र मतदान के पात्र थे, जिसमें 67% ने मतदान किया. जानिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए उम्मीदवारों की स्थिति.

Live Updates

19:34 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: लेफ्ट का चौका! 'राइट' को JNU से उखाड़ फेंका

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतगणना समाप्त हो गई है. लेफ्ट यूनाइटेड ने सभी चारो पदों पर जीत हासिल की है.

प्रेसिडेंट पद पर अदिति मिश्रा (लेफ्ट यूनाइटेड) जीतीं
उपाध्यक्ष पद पर के. गोपिका (लेफ्ट यूनाइटेड) जीतीं
महासचिव पद पर सुनील यादव (लेफ्ट यूनाइटेड) जीते
संयुक्त सचिव पद पर दानिश (लेफ्ट यूनाइटेड) जीते

18:54 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: मतगणना के दौरान परिसर में झड़प

JNUSU Election Results 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में 2025 जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों की मतगणना के दौरान तनाव फैल गया. मतगणना स्थल के पास लेफ्ट यूनिटी के कुछ सदस्यों के बीच मामूली झड़प हुई. परिसर के सुरक्षाकर्मी तुरंत पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। सूत्रों के अनुसार, यह विवाद समूह के भीतर किसी मतभेद के कारण शुरू हुआ, लेकिन यह ज़्यादा देर तक नहीं चला.

17:50 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: LEFT और एबीवीपी के आमने-सामने होने पर

JNUSU Election Results 2025: जेएनयू परिसर में नवीनतम मतगणना के अनुसार, LEFT सभी चार सीटों पर आगे चल रहे हैं. उभरते रुझानों के बाद, पूरे परिसर में "लाल सलाम" के नारे लग रहे हैं.

17:26 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: महासचिव पद पर भी LEFT का कब्ज़ा!

LEFT उम्मीदवार सुनील यादव 2,125 वोटों के साथ महासचिव पद पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं. वहीं, एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे 1,980 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

17:18 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: क्या के. गोपिका अगली उपाध्यक्ष होंगी?

JNUSU Election Results 2025: छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, उपाध्यक्ष पद के लिए LEFT गठबंधन की उम्मीदवार के. गोपिका 3,220 वोटों से आगे चल रही हैं। एबीवीपी की तान्या कुमारी 1,835 वोटों के साथ काफी पीछे हैं. के. गोपिका इस सीट पर फिलहाल 1,385 वोटों से आगे हैं.

16:55 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: अध्यक्ष पद पर लेफ्ट का पलड़ा भारी है

JNUSU Election Results 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. अब तक 5540 वोटों की गिनती हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, अध्यक्ष पद पर लेफ्ट गठबंधन की उम्मीदवार अदिति मिश्रा 2015 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं एबीवीपी के विकास पटेल 1537 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं पीएएस के शिंदे विजयलक्ष्मी 1310 वोटों के साथ विकास पटेल को टक्कर दे रहे हैं.

14:29 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: एबीवीपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है

महासचिव पद के उम्मीदवार राजेश्वर दुबे ने कहा कि एबीवीपी दो सीटों पर आगे चल रही है और अभी कई वोटों की गिनती बाकी है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी जीत की ओर बढ़ रही है क्योंकि वे लेफ्ट को हराने के लिए नहीं, बल्कि छात्रों के मुद्दों को उठाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. लेफ्ट की विचारधारा सभी ने देखी है; छात्र राइट के साथ हैं और जेएनयू में विकास हो रहा है. वामपंथी समुदाय छोटे-छोटे संगठनों से बना है और उन्होंने उस पर कब्ज़ा कर लिया है. इसलिए वे ऐसी बातें कर रहे हैं, लेकिन जीत हमारी ही होगी.

14:09 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: संयुक्त सचिव पद के लिए LEFT और ABVP के बीच मामूली अंतर से मुकाबला

संयुक्त सचिव पद के लिए मुकाबला कड़ा है. अनुज दमारा (ABVP) 47 वोटों से आगे चल रहे हैं और उन्हें 1,494 वोट मिले हैं, जबकि दानिश अली (LEFT) को 1,447 वोट मिले हैं. रवि राज (CRJD) को 684 वोट, मनमोहन मित्रका (PDSU) को 260 वोट और कुलदीप ओझा (NSUI) को 167 वोट मिले हैं. नोटा, रिक्त और अमान्य मतपत्रों सहित कुल 295 वोट पड़े.

13:45 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: जनरल सेक्रेटरी पद पर राजेश्वर कांत दुबे (ABVP) 1496 वोटों के साथ आगे

महासचिव पद पर राजेश्वर कांत दुबे (एबीवीपी) 1,496 वोटों के साथ सबसे आगे रहे. सुनील यादव (LEFT) को 1,367 वोट, शुएब खान (BAPSA) को 592 वोट, प्रीति (एनएसयूआई) को 361 वोट और गोपी कृष्णन यू (एआईएसएफ) को 196 वोट मिले. नोटा, रिक्त और अमान्य वोटों सहित कुल 328 वोट पड़े।

13:39 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: दानिश अली (LEFT) और अनुज दमारा (ABVP) के बीच 47 वोटों का अंतर है

संयुक्त सचिव पद की दौड़ में, दानिश अली (LEFT) और अनुज दमारा (ABVP) के बीच केवल 47 वोटों का अंतर है. अनुज दमारा को 1,494 वोट मिले, जबकि दानिश अली को 1,447 वोट मिले. रवि राज (CRJD) को 684 वोट मिले, मनमोहन मित्रका (PDSU) को 260 वोट मिले, और कुलदीप ओझा (NSUI) को 167 वोट मिले. नोटा, खाली वोट और अवैध वोटों सहित कुल 295 वोट पड़े.

13:21 (IST) 06 Nov 2025

JNUSU Election Results 2025: ABVP जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर आगे

ABVP जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पदों पर 1,496 और 1,494 वोटों से आगे है. ABVP के राजेश्वर कांत दुबे और अनुज दमारा क्रमशः 1,496 और 1,494 वोटों के साथ जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के लिए आगे चल रहे हैं. लेफ्ट यूनिटी के सुनील यादव 1,367 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, और दानिश अली 1,447 वोटों के साथ उनसे थोड़ा ही पीछे हैं. काउंटिंग से पता चलता है कि चारों सेंट्रल पदों पर मुकाबला बहुत कड़ा है.