Live

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा कल तक के लिए स्थगित, ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप्स को विनियमित करने वाला विधेयक पारित

Updated: August 21, 2025 03:57:28 PM IST
Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE (सदन में पेश होंगे अहम विधेयक)

Lok Sabha Jammu and Kashmir Reorganisation Amendment Bill Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार (20 अगस्त, 2025) को लोकसभा में तीन विधेयक पेश करेंगे। ‘जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन’ संबंधी एक विधेयक ने पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य के ‘राज्य का दर्जा बहाल करने’ को लेकर एक और चर्चा छेड़ दी है।

इसके अलावा, जानकारी सामने आ रही है कि, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025, संविधान (एक सौ तीसवाँ संशोधन) विधेयक 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 को संसदीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लोकसभा में यह प्रस्ताव पेश करेंगे।

संसद में पेश संविधान के 130वें संसोधन के मुताबिक, ये विधेयक गंभीर आपराधिक आरोपों के कारण गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए प्रधानमंत्री या केंद्रीय मंत्रिपरिषद के किसी मंत्री और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की परिषद के किसी मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाने के लिए एक कानूनी ढाँचा प्रदान करने का प्रयास करते हैं। केंद्र गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद से हटाने के लिए एक विधेयक पेश करेगा। प्रस्तावित कानून प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों पर लागू होगा।

Summary: Jammu and Kashmir Reorganisation Amendment Bill Live Updates: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार (20 अगस्त, 2025) को लोकसभा में तीन विधेयक पेश करेंगे। 'जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन' संबंधी एक विधेयक ने पूर्ववर्ती जम्मू और कश्मीर राज्य के 'राज्य का दर्जा बहाल करने' को लेकर एक और चर्चा छेड़ दी है।

Live Updates

15:55 (IST) 21 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: ऑनलाइन मनी गेम में लोगों की जेबें मोटी

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि ऑनलाइन मनी गेम में लोगों की जेबें मोटी हैं और वे इसे अदालतों में चुनौती दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर अभियान चल सकते हैं। लेकिन सरकार मध्यम वर्ग और युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

17:22 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप्स को विनियमित करने वाला विधेयक पारित

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप्स को विनियमित करने वाला विधेयक पारित किया। संसद कल तक के लिए स्थगित।

16:44 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए जाने के बाद संविधान संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त समिति को भेजा गया

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के बाद, 'संविधान (एक सौ तीसवाँ संशोधन) विधेयक, 2025; केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025' को संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया।

लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक स्थगित होने से पहले, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों के व्यवहार पर आपत्ति जताई। अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों को सदन की गरिमा को ठेस नहीं पहुँचानी चाहिए।

अध्यक्ष ने आगे कहा, "लोग देख रहे हैं। विपक्षी सदस्यों ने पहले तीन विधेयकों के पेश किए जाने पर आपत्ति जताई थी।"

इस विधेयक को सदनों की एक संयुक्त समिति को भेज दिया गया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नामित इस सदन के 21 सदस्य और उपसभापति द्वारा नामित राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल थे।

16:43 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE:  'एनडीए मंत्रियों ने लोकसभा में महिला सांसदों को धक्का दिया': टीएमसी के कल्याण बनर्जी

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरण रिजिजू पर लोकसभा में महिला सांसदों को वेल में धकेलने का आरोप लगाया।

बनर्जी ने कहा- "केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और किरण रिजिजू ने हमारी दो महिला सांसदों को वेल में धकेल दिया। भाजपा महिलाओं पर अत्याचार कर रही है,।

उन्होंने आगे कहा-"यह विधेयक असंवैधानिक है। मैंने ऐसा नहीं किया (विधेयक की प्रतियां फाड़ीं), लेकिन जिसने भी ऐसा किया, मैं उसे सलाम करता हूँ। यह विधेयक पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। वे अनुच्छेद 75, जो संविधान का मूल ढांचा है, में संशोधन कैसे कर सकते हैं?... ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज मामले फर्जी हैं... हम इस विधेयक के खिलाफ हैं।"

15:52 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: 'कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का बयान'

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: यह विधेयक सभी मौजूदा संवैधानिक सुरक्षा उपायों को धता बताता है। यह संशोधन अनावश्यक और असंवैधानिक है।- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

15:11 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने क्या कहा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "मैं इन तीनों विधेयकों को पेश किए जाने का विरोध करता हूँ। यह विधेयक संविधान के मूल ढांचे को पूरी तरह से नष्ट करने वाला है। यह विधेयक राज्य के उन संस्थानों द्वारा राजनीतिक दुरुपयोग का रास्ता खोलता है जिनके मनमाने आचरण पर सर्वोच्च न्यायालय ने बार-बार आपत्ति जताई है। यह सभी मौजूदा संवैधानिक सुरक्षा उपायों को हवा में उड़ा देता है।"

15:06 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा की कार्यवाही शाम 5 बजे तक के लिए स्थगित

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: विपक्ष के भारी हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही आज शाम 5 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई है।

15:04 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: विधेयकों पर ओवैसी ने क्या कहा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: ओवैसी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "यह सरकार पुलिस राज्य बनाने पर तुली हुई है। यह चुनी हुई सरकारों के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी। इस देश को पुलिस राज्य बनाने के लिए भारतीय संविधान में संशोधन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्री जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होंगे।"

14:44 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: विपक्षी सांसदों ने अमित शाह पर फेंकी विधेयकों की प्रतियां

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: विपक्षी सांसदों ने बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर तीन विधेयकों की प्रतियां फाड़कर फेंकी, जिनमें उन प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्रियों को हटाने का प्रावधान है, जो भ्रष्टाचार या गंभीर अपराधों के आरोपों का सामना कर रहे हैं और लगातार 30 दिनों से हिरासत में हैं।

14:41 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: शशि थरूर ने क्या कहा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने वाले बयानों के बाद कांग्रेस के साथ अपने रिश्तों में आए टकराव के बीच, शशि थरूर बुधवार को फिर से पार्टी लाइन से अलग रुख अपनाते दिखे। इस बार उन्होंने आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे वरिष्ठ सरकारी सदस्यों को जबरन हटाने के प्रस्ताव वाले एक विधेयक पर अपनी बात रखी।

इस विधेयक की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे "कठोर" विधेयक बताया है। "कल, आप किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज कर सकते हैं, उसे बिना दोषसिद्धि के 30 दिनों के लिए गिरफ्तार कर सकते हैं... और वह मुख्यमंत्री नहीं रह जाता? यह पूरी तरह से संविधान-विरोधी है..."

हालांकि, श्री थरूर ने फिर से एक अलग रुख अपनाया है। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, "अगर आप 30 दिन जेल में बिताते हैं, तो क्या आप मंत्री बने रह सकते हैं? यह सामान्य ज्ञान की बात है... मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता।"

14:16 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

14:14 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा जारी

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 'आपराधिक नेता' सहित तीन प्रमुख विधेयक पेश किए जाने के बाद भी विपक्ष ने लोकसभा में अपना विरोध जारी रखा।

14:12 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन के पटल पर तीन विधेयकों को पेश करने के बाद सदन में विपक्ष द्वारा जोरदार हंगामा किया जा रहा है।

14:08 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। अमित शाह ने 3 विधेयक पेश किए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन विधेयक पेश किए:

  • संविधान (एक सौ तीसवाँ संशोधन) विधेयक, 2025
  • केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025
  • जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025
13:24 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: सपा सांसद राजीव राय ने क्या कहा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, "इसमें एक लाइन और लिखनी चाहिए थी कि या तो अपराधी भाजपा में शामिल हो जाए या फिर यह बिल उन पर लागू होगा। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, जो किसी को जेल भेजने का दावा करते थे, भाजपा में शामिल होते ही मुख्यमंत्री और मंत्री बन जाते हैं।"

13:21 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: राजद सांसद मनोज झा ने इस विधेयक का किया विरोध

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: राजद सांसद मनोज झा ने बुधवार को संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 का विरोध किया। इस विधेयक में भ्रष्टाचार या गंभीर अपराधों के आरोपों का सामना कर रहे और लगातार 30 दिनों से हिरासत में लिए गए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने का प्रावधान है। एएनआई से बात करते हुए मनोज झा ने इसे एक "रणनीति" बताया कि जहाँ भी भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती, वहाँ वह विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं करेगी, बल्कि इस विधेयक के जरिए उस सरकार को अस्थिर और गिरा देगी।"

13:08 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: हंगामे की भेंट चढ़ रहा सदन की कार्यवाही

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के बाद से ही विपक्ष SIR को लेकर हंगामा कर रहा है और इस पर चर्चा कराने की मांग कर रहा है। लेकिन इस पर सरकार का कहना है कि, SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इसलिए इस पर चर्चा नहीं हो सकती है। 

13:06 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: ओवैसी ने इस कदम को असंवैधानिक करार दिया

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: केंद्र सरकार गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को इस कदम को "असंवैधानिक" करार दिया और भाजपा सरकार पर देश को "पुलिस राज" में बदलने का आरोप लगाया। 

एएनआई से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी इस कानून का विरोध करेगी। उन्होंने कहा, "लोगों को निर्वाचित सरकारों को जवाबदेह ठहराने का अधिकार है; यह विधेयक इसके खिलाफ है। कार्यकारी एजेंसियों को खुद जज, जूरी और जल्लाद बनने की खुली छूट मिल जाएगी। मुख्यमंत्री को विधानसभा में हटाया जाता है।"

एआईएमआईएम सांसद ने कहा, "यह विधेयक असंवैधानिक है। प्रधानमंत्री को कौन गिरफ्तार करेगा?... कुल मिलाकर, भाजपा सरकार इन विधेयकों के ज़रिए हमारे देश को पुलिस राज बनाना चाहती है... हम इनका विरोध करेंगे...भाजपा भूल रही है कि सत्ता शाश्वत नहीं होती।"

12:32 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक क्या है?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स, शैक्षिक खेल और सोशल गेमिंग सहित ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को बढ़ावा देना और विनियमित करना है, साथ ही इस क्षेत्र के समन्वित नीतिगत समर्थन, रणनीतिक विकास और नियामक निगरानी के लिए एक प्राधिकरण की नियुक्ति का प्रावधान करना है।

ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा पेश किया गया।

12:32 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक लोकसभा में पेश


Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE:  केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश किया।

12:16 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, लगातार सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया है। विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। 

12:11 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राज्यसभा की कार्यवाही आज दो बार स्थगित की गई है। 

#monsoonsession2025 #RajyaSabha adjourned to meet again at 02:00 PM@harivansh1956 pic.twitter.com/W65jnj8Luz

— SansadTV (@sansad_tv) <a href="

12:07 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: प्रस्तावित ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने क्या कहा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: कांग्रेस सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "प्रस्तावित ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक, 2025, उद्योग जगत से परामर्श के बिना पेश किया जा रहा है, जो एक जल्दबाजी में लिया गया कदम है और उल्टा असर डाल सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "इससे वित्तीय लेनदेन को विदेशों में ले जाकर और उपयोगकर्ताओं को डार्क वेब की ओर धकेलकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंताएँ पैदा होने का खतरा है। इस विधेयक से 4,00,000 नौकरियाँ खत्म होने, 20,000 करोड़ रुपये के जीएसटी और टीडीएस राजस्व (2024 के आँकड़े) के खत्म होने और 6 अरब डॉलर के निवेश के खत्म होने का खतरा है, साथ ही गेम डेवलपर्स और संबंधित क्षेत्रों के लिए भविष्य के वित्तपोषण के अवसरों का भी हनन होगा।"

श्री चिदंबरम ने सुझाव दिया कि सरकार को इस विधेयक को एक प्रवर समिति को भेजना चाहिए और "एक संतुलित और सूचित दृष्टिकोण सुनिश्चित करने के लिए जन सुनवाई आयोजित करनी चाहिए।"

The proposed online gaming bill, The Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025 is being introduced without industry consultation, is a knee-jerk reaction that could prove counterproductive. It risks creating significant national security concerns by driving financial…

— Karti P Chidambaram (@KartiPC) <a href="

12:02 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा ऑनलाइन गेमिंग विधेयक

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ई-स्पोर्ट्स, शैक्षिक खेल और सोशल गेमिंग सहित ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने और विनियमित करने के लिए एक विधेयक पेश करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे।

12:01 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। विपक्ष का हंगामा फिर से शुरू हो गया है। 

11:53 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: 130वें संविधान संसोधन विधेयक पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE:  गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मैं इसे पूरी तरह से कठोर मानती हूँ, क्योंकि यह हर चीज के खिलाफ है। इसे भ्रष्टाचार विरोधी उपाय कहना लोगों की आँखों पर पर्दा डालने जैसा है... कल को आप किसी भी मुख्यमंत्री पर कोई भी मामला लगा सकते हैं, उसे बिना दोषसिद्धि के 30 दिनों के लिए गिरफ्तार कर सकते हैं, और वह मुख्यमंत्री नहीं रहेगा। यह पूरी तरह से संविधान-विरोधी, अलोकतांत्रिक और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"

11:39 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, 'यह रेड्डी बनाम राधाकृष्णन नहीं है'

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन से मुकाबले पर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "यह रेड्डी बनाम राधाकृष्णन नहीं है। मुझे नहीं लगता कि  राधाकृष्णन भी इसे रेड्डी बनाम राधाकृष्णन मानते हैं। फिलहाल दो उम्मीदवार हैं, हमें नहीं पता कि कल कोई तीसरा उम्मीदवार भी होगा। हमें नहीं पता कि कितने उम्मीदवार होंगे क्योंकि यह उस लिहाज से आम चुनाव नहीं है। भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव सांसदों द्वारा किया जाना है। इसलिए, किसी व्हिप द्वारा राजनीतिक दलों से यह कहने का सवाल ही नहीं उठता कि आप इस आदमी को वोट दें या उस आदमी को वोट न दें। यह समझदारी और उनका व्यक्तिगत आकलन है..."

11:37 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: राधाकृष्णन और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने रिटर्निंग ऑफिसर को नामांकन पत्रों के 4 सेट सौंपे। 

11:33 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहे।

LIVE: PM Shri @narendramodi proposes Thiru CP Radhakrishnan Ji's nomination for the Vice President in Parliament. https://t.co/s9GslxPhjI

— BJP (@BJP4India) <a href="

11:31 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: सदन में पेश होगा 130वां संविधान संसोधन विधेयक

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: गंभीर आरोपों में गिरफ्तार मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हटाने के लिए सरकार संविधान संशोधन विधेयक पेश करेगी।

Monsoon Session: Govt to introduce Constitution Amendment Bill to remove CM, Ministers held on serious charges

Read @ANI Story | https://t.co/vU20Ad5DD3#Parliament #AmitShah #BJP #JammuKashmir pic.twitter.com/6jBoFOS5Sv

— ANI Digital (@ani_digital) <a href="

11:25 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: नामांकन दाखिल करने संसद भवन पहुंचे सीपी राधाकृष्णन

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने संसद भवन पहुंचे।

11:23 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: India Bloc के नेताओं ने की बैठक

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: केंद्र के विधेयकों पर रणनीति बनाने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में India Bloc के नेता बैठक करेंगे।

11:22 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: कांग्रेस सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: 42% ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

#WATCH | Delhi: Congress MPs staged a protest in the Parliament premises regarding the 42% OBC reservation. pic.twitter.com/DtBYPsdqqf

— ANI (@ANI) <a href="

11:20 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

11:19 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: RSP सांसद ने जताया विरोध

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने बुधवार को संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025 को गैर-भाजपा शासित राज्य सरकारों और मुख्यमंत्रियों को अस्थिर करने के केंद्र के "छिपे हुए इरादे" के रूप में वर्णित किया।इस विधेयक का उद्देश्य गंभीर आपराधिक आरोपों में फंसे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाना है।

प्रेमचंद्रन ने एएनआई से कहा, "यह प्रधानमंत्री पर लागू नहीं होता, बल्कि मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों पर लागू होता है। यह सरकार की ओर से गैर-भाजपा शासित राज्य सरकारों और मुख्यमंत्रियों को अस्थिर करने के छिपे हुए इरादे से किया गया है। हम जानते हैं कि ईडी, आयकर और कई केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ गैर-भाजपा शासित राज्य सरकारों के पीछे लगी हुई हैं। ईडी का इस्तेमाल करके विपक्ष शासित राज्य सरकारों को अस्थिर करना बहुत आसान है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता; इसका विरोध किया जाएगा।"

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर ने कहा, "यह कानून के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है; इसमें गलत इरादे हैं। हम विधेयक के पक्ष और विपक्ष पर चर्चा करने जा रहे हैं..."

11:11 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

11:07 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: संविधान के 130वें संशोधन पर ओवैसी ने दिया नोटिस

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रक्रिया नियम के नियम 72 के तहत संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने का विरोध करने के लिए नोटिस दिया। नोटिस में लिखा है, "संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025 संघवाद, दोहरे खतरे, शक्तियों के पृथक्करण, उचित प्रक्रिया के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है और लोगों के निर्वाचित सरकार के अधिकार को कमजोर करता है।"

11:05 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: सदन में क्या है आज का एजेंडा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसदीय स्थायी समिति दोनों सदनों में 'नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा की समग्र समीक्षा' पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 को विचार और पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।

11:02 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: TMC सांसद साकेत गोखले ने क्या कहा?

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले ने कहा कि केंद्रीय जाँच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को भाजपा के लिए राज्य सरकारों को सीधे गिराने की अनुमति देने के लिए एक नया विधेयक लाया जा रहा है। गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "कोई व्यक्ति तभी अपराधी होता है जब उसे अदालत द्वारा दोषी ठहराया जाता है। तब तक, वह "आरोपी" ही रहता है। आप किसी मुख्यमंत्री/मंत्री को सिर्फ आरोप के आधार पर नहीं हटा सकते।"

When vote-chori is exposed, Modi-Shah looking for new tricks. New Bill being brought today to allow CBI-ED to directly topple state govts for the BJP.

A person is a criminal ONLY when convicted by a court of law. Until then, they’re an “accused”. You can’t remove a CM/Minister…

— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) <a href="

11:00 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे विधेयक

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025 पेश करेंगे। यह विधेयक कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक पुनर्गठन से संबंधित हो सकता है। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा रद्द कर दिया गया था।

10:49 (IST) 20 Aug 2025

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE: उमर अब्दुल्ला ने ली चुटकी

Lok Sabha JK Reorganisation Bill LIVE:  जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक मजाकिया मीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया, जिसमें लिखा था, "कृपया, मैं इसे और नहीं सह सकता", जिससे जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर सस्पेंस बढ़ गया है।

🫣 pic.twitter.com/gYVn760fuH

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) <a href="