Live

IPL Auction 2026 LIVE: काइल जैमीसन को दिल्ली ने अंत में 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा, ऑक्शन हुआ खत्म

Updated: December 16, 2025 09:26:31 PM IST

IPL 2026 Auction Live News: IPL 2026 का प्लेयर ऑक्शन अबू धाबी में शुरू हुआ, जिसमें 350 से अधिक खिलाड़ी उपलब्ध थे और मिनी-ऑक्शन में कोई मार्की सेट नहीं था. अब ऑक्शन खत्म हो गया है. ऑक्शन के अंतिम चरण में पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने तरस खाकर 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा और इसके अलावा, ऑक्शन के अंत में काइल जैमीसन को दिल्ली ने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीद लिया है और इसी के साथ ऑक्शन खत्म हो गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया, जिससे वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी और IPL इतिहास में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. KKR ने श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जो किसी श्रीलंकाई खिलाड़ी के लिए एक रिकॉर्ड है. दिल्ली कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा और जम्मू-कश्मीर के अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ आकिब नबी पर 8.40 करोड़ रुपये खर्च किए. चेन्नई सुपर किंग्स ने युवाओं पर बड़ा दांव लगाया, और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये प्रत्येक में खरीदा. IPL 2026 सीज़न 26 मार्च से 31 मई तक चलेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों की नीलामी में बड़ा निवेश किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर 25.20 करोड़ रुपये और श्रीलंकाई पेसर मथीशा पथिराना पर 18 करोड़ रुपये खर्च किए.

ग्रीन को खरीदने से IPL नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड बना, जिसने मिशेल स्टार्क के पिछले 24.75 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. बोली में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स के बोली से हटने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. पथिराना को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी बोली लगी। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस से शुरू होकर वह IPL नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए.

विदेशी खिलाड़ी नीलामी नियमों के अनुसार, ग्रीन की असली सैलरी 18 करोड़ रुपये होगी, और बाकी रकम BCCI के प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम में जाएगी. पथिराना को सैलरी कैप के अंदर उनकी पूरी बोली की रकम मिलेगी. ग्रीन के पास मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलने का अनुभव है, उन्होंने 29 IPL मैच खेले हैं जिसमें 707 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने दक्षिण अफ्रीकी डेविड मिलर को उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को उसी बेस प्राइस पर कोई खरीदार नहीं मिला. मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक को उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में वापस टीम में शामिल किया.

ऑस्ट्रेलियाई स्पेंसर जॉनसन अनसोल्ड रहे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिक नॉर्टजे 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस से शुरू होकर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए.

मिनी नीलामी में 359 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें 246 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी थे। दस फ्रेंचाइजी का लक्ष्य 77 स्लॉट भरना था, जिसमें 31 जगहें विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित थीं। उससे पहले, वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे.

Summary: IPL Auction 2026 LIVE Updates: IPL 2026 का प्लेयर ऑक्शन अबू धाबी में शुरू हुआ, जिसमें 350 से अधिक खिलाड़ी उपलब्ध थे और मिनी-ऑक्शन में कोई मार्की सेट नहीं था. अब ऑक्शन खत्म हो गया है.

Live Updates

21:15 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: काइल जैमीसन को दिल्ली ने अंत में 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा, ऑक्शन हुआ खत्म

IPL 2026 Auction Live News: काइल जैमीसन को दिल्ली ने अंत में 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीद लिया है और इसी के साथ ऑक्शन खत्म हो गया है.

  • विकी ओस्तवाल 30 लाख रुपये में RR में गए.
  • पृथ्वी राज 30 लाख रुपये में GT में गए.
  • ल्यूक वुड 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर GT में गए.
  • विहान मल्होत्रा ​​30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर RCB में गए.
  • कनिष्क चौहान 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर RCB में गए.
  • काइल जैमीसन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर DC में गए.
  • और इसी के साथ आज का IPL ऑक्शन खत्म हो गया है. 
21:11 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अंतिम चरण में किन खिलाड़ियों को मिला खरीदार?

IPL 2026 Auction Live News: अंतिम चरण में पृथ्वी शॉ को खरीदार मिल गया है. दिल्ली ने अंतिम चरण में 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा.

21:09 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर DC में गए

IPL 2026 Auction Live News: अंतिम चरण में किसे मिला खरीदार?

  • पृथ्वी शॉ 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर DC में गए.
  • ज़ैक फ़ाउल्क्स 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर CSK में गए.
  • टॉम बैंटन 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर GT में गए.
  • एडम मिल्ने 2.4 करोड़ रुपये में RR में गए.
  • कुलदीप सेन 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर RR में शामिल हुए.
21:07 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: एडम मिल को राजस्थान ने 2.40 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: एडम मिल को राजस्थान ने 2.40 करोड़ में खरीद लिया है.

21:03 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने 75 लाख में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने 75 लाख में खरीद लिया है. 

21:00 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर डेवोन कॉनवे ने क्या कहा?

IPL 2026 Auction Live News: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर डेवोन कॉनवे ने मिनी-ऑक्शन में अनसोल्ड रहने पर प्रतिक्रिया दी.

20:43 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: जैक एडवर्ड्स को हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: 50 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ आए एडवर्ड्स में CSK, GT और SRH ने दिलचस्पी दिखाई और SRH ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

  • साहिल पारख 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर DC में शामिल हुए.
  • विशाल निषाद 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर PBKS में शामिल हुए.
  • बृजेश शर्मा 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर RR में शामिल हुए.
20:37 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: प्रवीण दुबे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर PBKS ने खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: प्रवीण दुबे को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर PBKS ने खरीद लिया है.

20:35 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: लुंगी एनगिडी को दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: लुंगी एनगिडी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर DC में शामिल हुए. मयंक रावत 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर MI में शामिल हुए.

20:29 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: जॉश इंग्लिश को लखनऊ ने 8.40 करोड़ में खरीद लिया

IPL 2026 Auction Live News: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने SRH और LSG के बीच बोली की जंग शुरू कर दी है. अब तक जॉश इंग्लिश को लखनऊ ने 8.60 करोड़ में खरीद लिया है.

20:26 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: बेन ड्वार्शियस को पंजाब ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: ड्वार्शियस 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हुए. पंजाब किंग्स और CSK पहले ही बिडिंग वॉर में शामिल हो गए थे. लेकिन अभी की स्थिति के अनुसार, यह लड़ाई अब GT और PBKS के बीच है. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए मौजूदा बोली 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है. पंजाब ने 4.40 करोड़ रुपये में बिडिंग वॉर जीत ली. जॉर्डन कॉक्स 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर RCB में शामिल हो गए हैं.



20:24 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: राहुल चाहर को चेन्नई ने 5.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ राहुल चाहर मिनी-ऑक्शन में आए हैं और अब बिडिंग रूम में उन्हें काफी इंटरेस्ट मिल रहा है. उनकी कीमत पहले ही 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. अभी मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच है. CSK ने उन्हें 5.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

20:17 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: राहुल चाहर को चेन्नई ने 5.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: राहुल चाहर ने CSK और PBKS के बीच बिडिंग वॉर शुरू कर दी है. ऐसा लग रहा है कि इस स्पिनर की काफी डिमांड है. 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ राहुल चाहर मिनी-ऑक्शन में आए हैं, और अब बिडिंग रूम में उन्हें काफी दिलचस्पी मिल रही है। उनकी कीमत पहले ही 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है. अभी मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बीच है.

20:15 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: आकाश दीप को KKR ने 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: रचिन रवींद्र 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर SRH में शामिल हुए. आकाश दीप 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर KKR में शामिल हुए. मैट हेनरी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर CSK में शामिल हुए. शिवम मावी 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर SRH में शामिल हुए. 

20:12 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: सरफराज खान को चेन्नई ने 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: पृथ्वी शॉ दूसरी बार भी अनसोल्ड रहे. दीपक हुड्डा भी अनसोल्ड रहे.कोलकाता ने आकाश दीप को 1 करोड़ में खरीद लिया है और जेक फ्रेजर-मैकगर्क एक्सीलरेटेड ऑक्शन के दूसरे राउंड में भी अनसोल्ड रहे. इसके अलावा, सरफराज खान को चेन्नई ने 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा.

20:10 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कोलकाता ने आकाश दीप को 1 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: पृथ्वी शॉ दूसरी बार भी अनसोल्ड रहे. दीपक हुड्डा भी अनसोल्ड रहे.कोलकाता ने आकाश दीप को 1 करोड़ में खरीदा

20:08 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: लिविंगस्टन को SRH ने 13 करोड़ में खरीदा, कोलकाता ने रचिंद्र रविंद्र को खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: लिविंगस्टन को SRH ने 13 करोड़ में खरीद लिया है. कोलकाता ने रचिंद्र रविंद्र को खरीद लिया है.

19:54 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: राजस्थान में शामिल होने के बाद रवि बिश्नोई ने क्या कहा?

IPL 2026 Auction Live News: रवि बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स में नए स्पिनर के तौर पर जगह मिली है और उन्होंने अपनी होम टीम के लिए खेलने को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर की. बिश्नोई ने कहा कि अपनी होम टीम के लिए खेलने का मौका मिलने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. रवींद्र जडेजा के साथ बॉलिंग करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. यह मेरे लिए सीखने का एक बहुत बड़ा अनुभव होगा क्योंकि उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. वह इतने लंबे समय से खेल रहे हैं और इस फॉर्मेट में न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक हैं. मैं सच में उनसे सीखने का इंतज़ार कर रहा हूं. सवाई मानसिंह स्टेडियम में हमारे पास एक बहुत अच्छी विकेट भी है. वहां की लंबी बाउंड्री इस IPL में निश्चित रूप से हमारी मदद करेंगी.

19:51 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: केकेआर में जाने के बाद कैमरन ने क्या कहा?

IPL 2026 Auction Live News: IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में कैमरन ग्रीन, रवि बिश्नोई और प्रशांत वीर जैसे अहम खिलाड़ियों को रिकॉर्ड कीमतों पर खरीदा गया. ऑलराउंडर के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए कैमरन ग्रीन ने इस नए मौके के बारे में अपने विचार बताए.उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं इस साल के IPL के लिए कोलकाता का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. मैं ईडन गार्डन्स जाने, वहां के माहौल को महसूस करने और उम्मीद है कि साथ मिलकर एक शानदार सीज़न बिताने का इंतज़ार कर रहा हूं.

19:46 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: किन-किन अनकैप्ट प्लेयर को मिला बेस प्राइस?

IPL 2026 Auction Live News: अथर्व अंकोलेकर, प्रफुल हिंगे, क्रेन्स फुलेत्रा, सार्थक रंजन और दक्ष कामरा को अलग-अलग टीमों ने 30 लाख की बेस प्राइस में खरीदा है.

19:41 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: किन अनकैप्ट प्लेयर को मिला बेस प्राइस?

IPL 2026 Auction Live News: अथर्व अंकोलेकर में टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और MI ने पहली बोली लगाई.

  • मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा.
  • प्रफुल हिंगे SRH में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर गए.
  • क्रेन्स फुलेत्रा SRH में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर शामिल हुए.
  • सार्थक रंजन KKR में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर शामिल हुए.
  • दक्ष कामरा KKR में 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर शामिल हुए.
19:39 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: LSG के को-ओनर संजीव गोयनका ने मथीशा पथिराना को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों गंवाने पर क्या कहा?

IPL 2026 Auction Live News: लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में अपने टारगेट किए गए इंटरनेशनल खिलाड़ियों को खरीदकर अपने ऑक्शन के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं. टीम ने एक स्ट्रेटेजिक बिडिंग प्रोसेस के ज़रिए वानिंदु हसरंगा और एनरिक नॉर्टजे को सफलतापूर्वक हासिल किया.  JioHotstar के 'मैच सेंटर लाइव ऑक्शन 2026' के दौरान, टीम के को-ओनर संजीव गोयनका ने अपने ऑक्शन परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी शेयर की.

उन्होंने कहा कि हम अपने प्राइमरी टारगेट के बहुत करीब हैं. हमारा मुख्य लक्ष्य एक क्वालिटी इंटरनेशनल लेग-स्पिनर और एक जाने-माने इंटरनेशनल तेज़ गेंदबाज़ को हासिल करना था. वानिंदु हसरंगा हमारी पहली पसंद के लेग-स्पिनर थे, और तेज़ गेंदबाज़ी के ऑप्शन के लिए यह मथीशा पथिराना और एनरिक नॉर्टजे के बीच था. हमें खुशी है कि हमने उन दो खिलाड़ियों को हासिल किया जो हमारी शॉर्टलिस्ट किए गए तीन खिलाड़ियों में शामिल थे, इसलिए हम ऑक्शन के नतीजों से बहुत खुश हैं.

टीम ने मथीशा पथिराना को खरीदने की कोशिश की लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से बिड हार गई. गोयनका ने इस मामले पर अपनी बात रखी. हां, हमारे कप्तान और उप-कप्तान दोनों ही मथीशा पथिराना को लेकर बहुत उत्सुक थे, जैसा कि मैं भी था. हमें एनरिक नॉर्टजे में भी बहुत दिलचस्पी थी. पथिराना हमारी प्राथमिकता थे और हम 17.8 करोड़ रुपये तक गए, जो हमारी बिल्कुल लिमिट थी - हमारे पास उससे आगे जाने के लिए पैसे नहीं थे. जब बाद में एनरिक नॉर्टजे आए, तो हम बेस प्राइस पर उन्हें हासिल करके सुखद रूप से हैरान और खुश थे. तो कुल मिलाकर यह एक बहुत ही सोच-समझकर, मिलकर और अच्छी तरह से लिया गया फैसला था. 

19:28 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अनकैप्ट प्लेयर पर किस टीम ने लगाया बड़ा दांव?

IPL 2026 Auction Live News: अमित कुमार 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर SRH में गए. अथर्व अंकोलेकर में टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, MI ने पहली बोली लगाई। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा. प्रफुल हिंगे 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर SRH में गए. क्रेन्स फुलेत्रा 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर SRH में शामिल हुए. सार्थक रंजन 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर KKR में शामिल हुए.

19:26 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: सार्थक रंजन को केकेआर ने 30 लाख में खरीदा, दक्ष कामरा भी केकेआर के हुए

IPL 2026 Auction Live News: सार्थक रंजन को केकेआर ने 30 लाख में खरीदा, दक्ष कामरा भी केकेआर के हुए

19:24 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: प्रफुल हिंगे को SRH ने खरीद लिया

IPL 2026 Auction Live News: अथर्व अंकोलेकर में काफी दिलचस्पी दिखाई गई और MI ने पहली बोली लगाई. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा. इसके बाद प्रफुल हिंगे को SRH ने खरीद लिया है.

19:21 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अमित कुमार को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर SRH ने खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: अमित कुमार को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर SRH में खरीद लिया है.

19:15 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कूपर कॉनली को पंजाब ने खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: KKR और PBKS ने बोली की जंग शुरू कर दी है. 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर आए कॉनली को PBKS ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आज के मिनी-ऑक्शन में उनकी पहली खरीद बन गए हैं.

19:13 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कोनली को पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: कोनली को पंजाब ने 3 करोड़ में खरीद लिया है. अरोड़ा को SRH ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. रवि सिंह में बिडिंग रूम में काफी दिलचस्पी दिखाई गई। उन्हें RR ने 95 लाख रुपये में खरीदा. साकिब हुसैन को SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा. मोहम्मद इज़हार को MI ने 30 लाख रुपये में खरीदा. ओंकार तरमाले को SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा. 



19:10 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: साकिब हुसैन 30 लाख रुपये में SRH में गए

IPL 2026 Auction Live News: रवि सिंह ने बोली लगाने वाले कमरे में काफी दिलचस्पी जगाई है. वह 95 लाख रुपये में RR में गए. साकिब हुसैन 30 लाख रुपये में SRH में गए.

19:05 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: सलिल अरोड़ा को हैदराबाद ने 1.5 करोड़ में खरीद लिया

IPL 2026 Auction Live News: सलिल अरोड़ा को हैदराबाद ने 1.5 करोड़ में खरीद लिया है.

19:04 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मंगेश यादव को RCB ने 5.20 करोड़ में खरीद लिया

IPL 2026 Auction Live News: मंगेश यादव को RCB ने 5.20 करोड़ में खरीद लिया है.

19:02 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मंगेश यादव को लेकर RCB और SRH के बीच कड़ा मुकाबला, 4 करोड़ में पहुंची बोली

IPL 2026 Auction Live News: मंगेश यादव को लेकर RCB और SRH के बीच कड़ा मुकाबला, 4 करोड़ में पहुंची बोली 

19:01 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मंगेश यादव को लेकर RCB और SRH के बीच कड़ा मुकाबला

IPL 2026 Auction Live News: मंगेश यादव को लेकर RCB और SRH के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है.

19:00 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अमन खान को चेन्नई ने 40 लाख में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: अमन खान को चेन्नई ने 40 लाख में खरीद लिया है. 

18:58 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अक्षत रघुवंशी को लेकर लखनऊ और हैदराबाद के बीच जंग

IPL 2026 Auction Live News: दानिश मालेवार 30 लाख की बेस प्राइस पर MI में गए. अक्षत रघुवंशी ने बोली की जंग शुरू कर दी है. LSG और SRH इस खिलाड़ी के लिए मुकाबला कर रहे हैं. कीमत पहले ही 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है.

18:54 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: DC और CSK ने मुस्तफिजुर रहमान के लिए बोली की जंग शुरू कर दी है, जो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में आए हैं. लगातार पैडल ऊपर उठने के साथ बांग्लादेशी इंटरनेशनल खिलाड़ी के लिए बोली 7 करोड़ रुपये से ऊपर चली गई है. KKR और CSK अभी मुकाबले में हैं. आखिर में KKR ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

18:51 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मुस्तफिजुर रहीम को कोलकाता ने 9.20 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: मुस्तफिजुर रहीम को लेकर चेन्नई और कोलकाता के बीच चल रही टक्कर है. केकेआर ने इसे 9.20 करोड़ में खरीद लिया है.

18:49 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: टॉम बैंटन, जॉर्डन कॉक्स और जोश इंग्लिस रहे अनसोल्ड, टिम सीफर्ट KKR को 1.5 करोड़ में मिले

IPL 2026 Auction Live News: खतरनाक कीवी बल्लेबाज़ टिम सीफर्ट KKR को 1.5 करोड़ रुपये में मिले, जो उनकी बेस प्राइस भी थी. इसके बाद एडम मिल्ने अनसोल्ड रहे और लुंगी एनगिडी भी अनसोल्ड रहे.

18:47 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: डेरिल मिशेल रहे अनसोल्ड, दासुन शनाका भी रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: लिस्ट में अगला नाम मैट शॉर्ट का है. CSK ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीद लिया है.

18:45 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: चेन्नई ने मैथ्यू शॉट को 1.5 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: चेन्नई ने मैथ्यू शॉट को 1.5 करोड़ में खरीद लिया है.

18:43 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: जेसन होल्डर को गुजरात ने 7 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: जेसन होल्डर को गुजरात ने 7 करोड़ में खरीद लिया है. 

18:41 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: जेशन होल्‍डर को लेकर गुजरात और चेन्नई के बीच हो रही कड़ी टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: जेशन होल्‍डर को लेकर गुजरात और चेन्नई के बीच कड़ी टक्कर हो रही है.

18:39 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: KKR ने राहुल त्रिपाठी को खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: KKR ने बोली शुरू की और 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. शॉन एबॉट 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे.

18:38 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पथुम निशंका को 4 करोड़ और राहुल त्रिपाठी को केकेआर ने 75 लाख में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: पथुम निशंका को 4 करोड़ रुपये में खरीदा लिया है. राहुल त्रिपाठी को केकेआर ने 75 लाख में खरीद लिया है.

18:36 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: दिल्ली ने पथुम निशंका को 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया

IPL 2026 Auction Live News: दिल्ली ने पथुम निशंका को 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

17:39 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: वहीदुल्लाह जादरान औऱ शिवम शुक्ला रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: यश राज पुंजा अगले खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया है. KKR ने प्रशांत सोलंकी को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. विग्नेश पुथुर राजस्थान रॉयल्स में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर गए. कर्ण शर्मा अगले खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. वह अनसोल्ड रहे.

17:36 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: राजस्थान ने विग्नेश पुथूर को 30 लाख में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: राजस्थान ने विग्नेश पुथूर को 30 लाख में खरीद लिया है. 

17:35 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: केकेआर ने प्रशांत सोलंकी को खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: केकेआर ने प्रशांत सोलंकी को खरीद लिया है.

17:32 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: राजस्थान ने सुशांत मिश्रा को 90 लाख में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: राजस्थान ने सुशांत मिश्रा को 90 लाख में खरीद लिया है. 

17:29 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: नमन तिवारी को 1 करोड़ रूपये में लखनऊ ने खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: अशोक शर्मा अनकैप्ड पेसर्स के ग्रुप में पहले खिलाड़ी हैं. 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ आए अशोक में ऑक्शन रूम में काफी दिलचस्पी दिखी. KKR और RR दो टीमें थीं जिन्होंने शुरू में दिलचस्पी दिखाई. GT भी इस दौड़ में शामिल हो गई और पेसर को 90 लाख रुपये में खरीद लिया. इसके बाद, राज लिंबानी अनसोल्ड रहे. अगले खिलाड़ी कार्तिक त्यागी को KKR ने उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा. 

17:25 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: केकेआर ने कार्तिक त्यागी को 30 लाख रुपये में खरीदा, सिमरजीत सिंह रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: केकेआर ने कार्तिक त्यागी को 30 लाख रुपये में खरीद लिया है. इसके अलावा, तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह अनसोल्ड रहे हैं.  

17:20 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: विकेटकीपर वंश बेदी रहे अनसोल्ड, तेजस्वी सिंह को केकेआर ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ तेजस्वी ने KKR और RR का ध्यान खींचा है. बोली अब 1.5 करोड़ रुपये से आगे निकल गई है. लेकिन अंत में KKR ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 

17:18 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: केकेआर ने तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ रूपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: केकेआर ने तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ रूपये में खरीद लिया है. 

17:15 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: लखनऊ ने मुकुल चौधरी को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: 30 लाख रुपये की बेस प्राइस से शुरू होकर, मुकुल ने बोली लगाने वालों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा की है, और बोली पहले ही 1.5 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुकी है.



17:13 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कार्तिक शर्मा को चेन्नई ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: सेट में पहले खिलाड़ी रुचिर अहिर अनसोल्ड रहे. हालांकि, 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले कार्तिक शर्मा के लिए बोली लगाने वालों के बीच ज़बरदस्त मुकाबला शुरू हो गया है. KKR और CSK इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. बोली अब 11 करोड़ रुपये से ऊपर चली गई है.

17:11 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कार्तिक शर्मा के लिए चेन्नई और केकेआर के बीच चल रही टक्कर के बीच चेन्नई ने मारी बाजी

IPL 2026 Auction Live News: कार्तिक शर्मा के लिए चेन्नई और केकेआर के बीच चल रही टक्कर के बीच चेन्नई ने बाजी मार ली है.

17:07 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: विकेटकीपर कार्तिक शर्मा के लिए केकेआर और चेन्नई के बीच चल रही टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: विकेटकीपर कार्तिक शर्मा के लिए केकेआर और चेन्नई के बीच टक्कर चल रही है. बोली 13 करोड़ तक पहुँचती हुई नजर आ रही है.  

17:06 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: विकेटकीपर कार्तिक शर्मा के लिए केकेआर और चेन्नई के बीच चल रही टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: विकेटकीपर कार्तिक शर्मा के लिए केकेआर और चेन्नई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बोली 8 करोड़ रूपये से अधिक पहुँच गयी है.

17:03 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अनकैप्ट प्लेयर की लिस्ट में कौन-कौन रहे अनसोल्ड?


IPL 2026 Auction Live News: अनकैप्ट प्लेयर की लिस्ट में कमलेश नागरकोटी, तनुष कोटियन और सनवीर सिंह सभी अनसोल्ड रह गए.

17:00 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: प्रशांत वीर 14.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर CSK में शामिल हुए

IPL 2026 Auction Live News: उत्तर प्रदेश के 20 साल के ऑलराउंडर प्रशांत वीर के लिए बोली की जंग तेज़ हो गई. CSK और SRH दो ऐसी टीमें थीं जो बार-बार बोली लगा रही थीं. CSK ने वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा, SRH ने शिवांग कुमार को 30 लाख रुपये में खरीद लिया है.

16:57 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: चेन्नई ने प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: चेन्नई ने प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.  

16:55 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: प्रशांत वीर को लेकर चेन्नई और हैदराबाद को लेकर चली टक्कर, 11 करोड़ रुपये से अधिक पहुंची बोली

IPL 2026 Auction Live News: प्रशांत वीर को लेकर चेन्नई और हैदराबाद के बीच जंग चल रही है. 11 करोड़ रुपये की बोली अब तक लग चुकी है.

16:52 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: प्रशांत वीर को लेकर चेन्नई और राजस्थान के बीच चल रही टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: प्रशांत वीर को लेकर चेन्नई और राजस्थान के बीच टक्कर चल रही है. 

16:49 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: दिल्ली ने आकिब को 8.40 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: 30 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ आकिब नबी डार में कमरे के अंदर काफी दिलचस्पी दिखी. DC और SRH के बीच कड़ी टक्कर वाली बोली लगने के बाद कीमत अब 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई. आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने यह जंग जीत ली और आकिब को 8.4 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीद लिया.

 

16:47 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: दिल्ली ने कश्मीर के गेंदबाज आकिब डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: दिल्ली ने कश्मीर के गेंदबाज आकिब डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 

16:42 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: आकिब डार को लेकर दिल्ली और आरसीबी को लेकर चल रही टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: आकिब डार को लेकर दिल्ली और आरसीबी को लेकर टक्कर चल रही है. और बोली अब तक 4 करोड़ रुपये पहुंच गई हैं.

16:40 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: आकिब डार को लेकर लग रही बोली

IPL 2026 Auction Live News: आकिब डार को लेकर बोली लगनी शुरू हो गई है. अपने करियर में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 34 टी20 मैच खेले हैं. इसमें 7.74 की इकोनॉमी से रन देकर 43 विकेट लिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 125 और लिस्ट ए क्रिकेट में 42 शिकार कर चुके हैं.

16:37 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के मिनी-ऑक्शन अप्रोच पर क्या कहा?

IPL 2026 Auction Live News: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में हिस्सा लिया और मैच सेंटर लाइव ऑक्शन 2026 के दौरान अपनी टीम के अप्रोच के बारे में जानकारी साझा की है. अय्यर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रेशर नहीं है. यहां आने से पहले हमारी कई मीटिंग्स हुई थीं, और जिस तरह से हमने प्लान और तैयारी की है, उससे सभी काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. हमें पता है कि हम क्या चाहते हैं.

अय्यर ने बताया कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन प्रोसेस के दौरान सोच-समझकर फैसले लेने के लिए डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कैसे करती है, और कहा कि एनालिटिकल डेटा निश्चित रूप से एक बड़ी भूमिका निभाता है. हमारी टीम में दो एनालिस्ट हैं, और वे जो अनुभव और जानकारी देते हैं, वह बहुत ज़्यादा है. मुझे अभी तक टेबल पर रखी हर चीज़ के बारे में नहीं पता है, लेकिन जब मैं बैठूंगा, तो मुझे और साफ तस्वीर मिलेगी. मुझे यकीन है कि चीज़ें पहले से ही चल रही हैं. मैं इसे स्क्रीन पर देख सकता हूं, और मैं इस अनुभव और इससे मिलने वाली चीज़ों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

जब उनसे ऑक्शन से पहले की किसी रस्म या विश्वास के बारे में पूछा गया, तो अय्यर ने अंधविश्वासों पर अपना अनोखा नज़रिया बताया, "मेरा कोई अंधविश्वास नहीं है. अगर मुझे कभी लगता है कि किसी काम को एक खास तरीके से करने से किस्मत साथ देगी, तो मैं उसका उल्टा करना पसंद करता हूं. मुझे हर बार उस अंधविश्वास को तोड़ना पसंद है.

16:33 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मिनी ऑक्शन में कितने खिलाड़ी शामिल हैं?

IPL 2026 Auction Live News: मिनी ऑक्शन में 359 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 246 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी हैं. दस फ्रेंचाइजी 77 स्लॉट भरना चाहती हैं, जिनमें से 31 जगहें विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिज़र्व हैं. ग्रीन आखिरी बार 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL में खेले थे, जहां उन्होंने 255 रन बनाए और 10 विकेट लिए. उससे पहले, वह मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. इस बार केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है और इसके अलावा, केकेआर ने पथिराना को 18 करोड़ रुपये और फिन एलन को 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

16:23 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कौन-कौन से अनकैप्ड खिलाड़ी रहे अनसोल्ड?

IPL 2026 Auction Live News: अनकैप्ड खिलाड़ी की बात करें तो अथर्व तायडे, अनमोलप्रीत सिंह, अभिनव तेजराना, अभिनव मनोहर, यश ढुल और आर्य देसाई सभी अनसोल्ड रहे.



16:20 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: महीश थीक्षाना और मुजीब उर रहमान रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: CSK ने अकील होसेन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा. यह आज मिनी-ऑक्शन में CSK की पहली खरीद थी. इसके अलावा अन्य स्पीनरों की बात करें तो महीश थीक्षाना और मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे हैं.

16:17 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: रवि बिश्नोई को राजस्थान ने खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: राजस्थान रॉयल्स ने बिश्नोई के लिए बोली शुरू की. CSK भी भारतीय स्पिनर के लिए दौड़ में शामिल हो गया. बोली की जंग 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में उनकी सेवाएं हासिल कीं.

16:08 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: रवि बिश्नोई के लिए चल रही चेन्नई और राजस्थान के बीच चल रही टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: रवि बिश्नोई को लेकर चेन्नई और राजस्थान के बीच टक्कर चल रही है. रवि बिश्नोई को लेकर बोली 6 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

16:05 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पथीराना को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: पथीराना को केकेआर ने 18 करोड़ में खरीद लिया है. इस खिलाड़ी को लेकर पहले दिल्ली और लखनऊ के बीच टक्कर चल रही थी. लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मार ली और 18 करोड़ रूपये में पथीराना को खरीद लिया है.  

15:56 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पथीराना के लिए दिल्ली और लखनऊ के बीच चल रही टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: पथिराना के लिए ज़ोरदार बोली लग रही है. अभी DC और LSG श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ के लिए ज़बरदस्त मुकाबला कर रहे हैं. अभी तक उनकी बोली 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है.  और यह 10 करोड़ तक पहुंच गई है.  बोली की जंग तेज़ हो रही है, जिसमें LSG और DC मैदान में हैं. 

15:53 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कौन-कौन से गेंदबाज रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: गेंदबाजों की लिस्ट मैट हेनरी से शुरू होती है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. मैट हेनरी अनसोल्ड रहे. इसके अलावा, आकाश दीप, भी अनसोल्ड रहे. इसके बाद जैकब डफी आते हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. RCB ने उन्हें बेस प्राइस पर खरीद लिया. शिवम मावी 75 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ आए, और वह भी अनसोल्ड रहे.




15:51 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मैट हैनरी और आकाश दीप रहे अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी और भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप अनसोल्ड गए.

15:49 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: सस्ते में बिके बड़े-बड़े खिलाड़ी

IPL 2026 Auction Live News: दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के पावर-हिटर डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे अनसोल्ड रहे.

क्विंटन डी कॉक 1 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस में वापस आ गए. इस मिनी-नीलामी में 359 खिलाड़ी 10 फ्रेंचाइजी में 77 उपलब्ध जगहों के लिए मुकाबला कर रहे हैं.

15:48 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: ग्रीन का आईपीएल में कैसा रहा है रिकॉर्ड?

IPL 2026 Auction Live News: ग्रीन, जो पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं, ने 29 IPL मैचों में 707 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं. इसके उलट, शॉ और सरफराज घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद खरीदारों को आकर्षित करने में नाकाम रहे, जिसमें सरफराज का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हाल ही में 22 गेंदों में 73 रन बनाना भी शामिल है.

15:47 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: KKR ने वेंकटेश अय्यर में भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय ऑलराउंडर को 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिसके बाद KKR इस दौड़ से हट गया. इतनी बड़ी बोली के बावजूद ग्रीन की इस सीज़न की सैलरी 18 करोड़ रुपये तक सीमित रहेगी, बाकी रकम विदेशी खिलाड़ियों के लिए नीलामी के नियमों के तहत BCCI के प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम को दी जाएगी.

15:46 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अब तक की सबसे बड़ी स्टोरी

IPL 2026 Auction Live News: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को IPL प्लेयर्स की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सुर्खियां बटोरीं, जबकि भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सरफराज खान हैरानी की बात है कि अनसोल्ड रहे. ग्रीन की कीमत ने मिचेल स्टार्क के पिछले विदेशी रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये को पीछे छोड़ दिया, KKR और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी बोली लगने के बाद जिसे आखिरकार कोलकाता फ्रेंचाइजी ने जीत लिया.

15:33 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: अब तक की सबसे बड़ी स्टोरी, कैमरन और वैंकटेस सुर्खियों में रहे

IPL 2026 Auction Live News: अब तक की सबसे बड़ी स्टोरी कैमरन और वैंकटेस सुर्खियों में रहे.  इसके अलावा, डिकॉक को 1 करोड़ रुपये में मुंबई और फिन एलन को केकेआर ने 2 करोड़ रूपये में खरीदा. तो वहीं, हसरंगा को लखनऊ ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

15:28 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: डकेट को डीसी ने 2 करोड़ में खरीदा, कोलकाता ने एलन को 2 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: डकेट को डीसी ने 2 करोड़ में खरीद लिया है और कोलकाता ने एलन को 2 करोड़ में खरीद लिया है. इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर किसी अन्य टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

15:24 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: मुंबई ने क्विंटन डिकॉक को एक करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: मुंबई ने क्विंटन डिकॉक को एक करोड़ में खरीद लिया है. इसको लेकर मुंबई के अलावा किसी अन्य टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

15:21 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: RCB ने वैंकटेस अय्यर को 7 करोड़ रूपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: RCB ने वैंकटेस अय्यर को 7 करोड़ रूपये में खरीद लिया है. केकेआर और आरसीबी के बीच काफी देर तक टक्कर हुई. लेकिन अंत में आरसीबी ने अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा.

15:17 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: वैंकटेस अय्यर की बोली पहुंची 5 करोड़ से अधिक, केकेआर और आरसीबी के बीच हो रही जबरदस्त टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: वैंकटेस अय्यर की बोली 5 करोड़ से अधिक पहुंच गयी है.  इसको लेकर केकेआर और आरसीबी के बीच जबरदस्त टक्कर हो रही है.  

15:16 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: वैंकटेस अय्यर को लेकर केकेआर और आरसीबी के बीच हो रही जबरदस्त टक्कर

IPL 2026 Auction Live News: वैंकटेस अय्यर को लेकर केकेआर और आरसीबी के बीच जबरदस्त टक्कर हो रही है.  अब तक बोली 4.40 करोड़ रुपये तक पहुँच गयी है.  

15:14 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: गस एटकिंसन गए अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: गस एटकिंसन दूसरे सेट में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले पहले खिलाड़ी बने. चूंकि इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसलिए वह अनसोल्ड रहे.

15:13 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: हसरंगा को लखनऊ ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2026 Auction Live News: लखनऊ ने हसरंगा को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

15:10 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पृथ्वी शॉ, कॉनवे, गॉट अगिस्टन और रचिंद्र रवींद्र गए अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: पृथ्वी शॉ की 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर आते हैं और अनसोल्ड रह जाते हैं इसके बाद  डेवोन कॉनवे भी अनसोल्ड रहे. जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी.

15:02 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: सरफराज खान गए अनसोल्ड

IPL 2026 Auction Live News: सरफराज खान की बेस प्राइस 75 लाख रुपये है, लेकिन वह अनसोल्ड रहे. अब एक छोटा सा ब्रेक! हम और एक्शन के साथ वापस आएंगे.

15:00 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: KKR ने कैमरन ग्रीन को 25 करोड़ से अधिक राशि में खरीदी

IPL 2026 Auction Live News: ग्रीन की बोली 25 करोड़ रुपये के पार पहुंची, CSK और KKR के बीच कड़ी बोली के बाद ग्रीन 25.20 करोड़ रुपये में KKR के पास गए. 

14:54 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: कैमरन ग्रीन पर लग रही जोरदार बोली

IPL 2026 Auction Live News: ऑस्ट्रेलिआई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर बोली अब तक 23 करोड़ से अधिक पहुँच गई है. 

14:32 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live: कैमरन ग्रीन को मिल सकती है बड़ी राशि

IPL 2026 Auction Live News: कैमरन ग्रीन को भी बड़ी राशि मिल सकती है. मोहम्मद कैफ ने कैमरन ग्रीन को एक बड़ा टारगेट बताया, और सुझाव दिया कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आक्रामक ऑक्शन प्लान और लंबे समय के ऑलराउंड विकल्प की जरूरत को देखते हुए उन पर पूरा जोर लगा सकती है.

14:24 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live:  मथीशा पथिराना को भी मिल सकती है बड़ी राशि

IPL 2026 Auction Live Updates: इरफान पठान ने तेज गेंदबाजों पर ध्यान दिलाया और हाल की फिटनेस चिंताओं के बावजूद मथीशा पथिराना में जबरदस्त दिलचस्पी की भविष्यवाणी की, साथ ही गेराल्ड कोएत्जी को उनके ऑलराउंड वैल्यू और अशोक शर्मा को उनकी गति और सटीकता के लिए भी बताया.

14:16 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live Updates: केकेआर के पर्स में सबसे अधिक 64.3 करोड़ रुपये

IPL 2026 Auction Live Updates: आईपीएल ऑक्शन कोलकाता नाइटर राइडर्स (केकेआर) के पर्स में सबसे अधिक 64.3 करोड़ रुपये होंगे. टीम ऑक्शन में 13 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है.

13:54 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया

IPL 2026 Auction Live News: आईपीएल की सभी टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर सकती है. पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने 20-20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

13:39 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये

IPL 2026 Auction Live News: आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए 10 टीमों के पास 77 स्लॉट शेष हैं. सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये हैं.

12:52 (IST) 16 Dec 2025

IPL 2026 Auction Live News: 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को किया है रिटेन

IPL 2026 Auction Live News: आईपीएल 2026 के लिए 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 49 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुछ ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी हैं.