IPL 2026 Auction Live News: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में हिस्सा लिया और मैच सेंटर लाइव ऑक्शन 2026 के दौरान अपनी टीम के अप्रोच के बारे में जानकारी साझा की है. अय्यर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रेशर नहीं है. यहां आने से पहले हमारी कई मीटिंग्स हुई थीं, और जिस तरह से हमने प्लान और तैयारी की है, उससे सभी काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. हमें पता है कि हम क्या चाहते हैं.
अय्यर ने बताया कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन प्रोसेस के दौरान सोच-समझकर फैसले लेने के लिए डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कैसे करती है, और कहा कि एनालिटिकल डेटा निश्चित रूप से एक बड़ी भूमिका निभाता है. हमारी टीम में दो एनालिस्ट हैं, और वे जो अनुभव और जानकारी देते हैं, वह बहुत ज़्यादा है. मुझे अभी तक टेबल पर रखी हर चीज़ के बारे में नहीं पता है, लेकिन जब मैं बैठूंगा, तो मुझे और साफ तस्वीर मिलेगी. मुझे यकीन है कि चीज़ें पहले से ही चल रही हैं. मैं इसे स्क्रीन पर देख सकता हूं, और मैं इस अनुभव और इससे मिलने वाली चीज़ों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.
जब उनसे ऑक्शन से पहले की किसी रस्म या विश्वास के बारे में पूछा गया, तो अय्यर ने अंधविश्वासों पर अपना अनोखा नज़रिया बताया, "मेरा कोई अंधविश्वास नहीं है. अगर मुझे कभी लगता है कि किसी काम को एक खास तरीके से करने से किस्मत साथ देगी, तो मैं उसका उल्टा करना पसंद करता हूं. मुझे हर बार उस अंधविश्वास को तोड़ना पसंद है.