Dhoolpet Ganja Smuggling : तेलंगाना में गांजा तस्करी को लेकर पुलिस ने बड़ा भंडाफोड़ किया है, जहां पर तस्करों ने गांजा को पुलिस से बचाने के लिए उसे भगवान की तस्वीरों के पीछे छिपा दिया था। और खुद वहां बेठकर पूजा-पाठ करने लगे, जिससे पुलिस को शक न हो। लेकिन उनकी चालाकी धरी की धरी रह गई। ये पूरा मामला तेलंगाना के धूलपेट इलाके का बताया जा रहा है।
पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में आरोपी रोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओडिशा से गांजा मंगवाकर हैदराबाद के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहा था।
पुलिस ने 10 किलो गांजा किया बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धूलपेट स्थित उसके घर पर छापा मारा और वहां से भगवान की फ्रेम लगी तस्वीरों के पीछे छिपाकर रखा गया 10 किलो गांजा बरामद किया। जांच अधिकारियों के अनुसार रोहन सिंह लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिय था और मुख्य रूप से गचीबावली, कुकटपल्ली और अन्य इलाकों में इसकी सप्लाई करता था।
छापेमारी के समय वह पूजा-पाठ कर रहा था और घर में धार्मिक माहौल बनाए हुए था, ताकि किसी को शक न हो। इसके अलावा पुलिस को यह भी शक है कि यह तस्करी किसी बड़े रैकेट का हिस्सा है और आरोपी अकेला नहीं है। इस सिलसिले में अब कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रोहन सिंह का नेटवर्क दूसरे राज्यों खासकर ओडिशा तक फैला हो सकता है, जहां से गांजा सप्लाई किया जाता है।
Ganja #Smuggler used God’s Photo, to Hide 10 kg Ganja in #Hyderabad
The Special Task Force (STF) teams of Excise Dept raided two different places in #Dhoolpet area and seized 21.334 kg of #Ganja (#Drugs), worth ₹10 lakh, which was #Smuggling from #Odisha
Ganja Smuggler Rohan… pic.twitter.com/PMwtgwx8rw
— Surya Reddy (@jsuryareddy) July 5, 2025
अन्य आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी
आकड़ो के मुताबिक धूलपेट इलाका पहले से ही मादक पदार्थ और अवैध तस्करी के मामलों के लिए कुख्यात रहा है, लेकिन धार्मिक भावनाओं को ढाल बनाकर तस्करी का यह तरीका पुलिस के लिए भी नया था। अधिकारियों ने बताया कि तस्कर न केवल खुद को बचा रहा था, बल्कि धार्मिक प्रतीकों का दुरुपयोग कर समाज को भी गुमराह कर रहा था। पुलिस ने बरामद गांजा को जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।