Siwan Latest News : सीवान में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग घायल हो गए है। घायल को सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक परिजनों ने गांव के ही दबंगों पर शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को देने को लेकर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है। घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज की है। मौत के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दी है।
वहीं दुकानदारों ने बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी मनोज तिवारी और एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं घायलों को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है।
किस वजह से हुआ ये खूनी संघर्ष?
शुरुआती जांच में पता चला है कि खूनी संघर्ष के पीछे पुराना पारिवारिक विवाद है. इसके अलावा नशे में होना भी वजह बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और तलवारें लहराने लगे। गोली लगने से मौत की बात कही जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और घटनास्थल के पास जमकर प्रदर्शन करने लगे।
हमलावरों की नहीं हो पाई है अभी पहचान
फायरिंग करने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये सभी कौड़िया गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन किसी भी स्तर पर आधिकारिक पुष्टि से बच रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।