Home > देश > हां मैंने भी प्यार किया… गर्लफ्रेंड कांड के बाद खामोश तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी, दुनिया को बता डाली पूरी कहानी

हां मैंने भी प्यार किया… गर्लफ्रेंड कांड के बाद खामोश तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी, दुनिया को बता डाली पूरी कहानी

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मम्मी (राबड़ी देवी) से उनकी बात होती है। तेजस्वी यादव, मीसा भारती और लालू प्रसाद से बात होने पर उन्होंने कहा कि ये सब घरेलू मामला है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ चीजों से आगे बढ़ चुका हूं।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: June 30, 2025 17:49:30 IST

Tej pratap yadav: बिहार के पूर्व मंत्री और हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव को उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें वायरल होने के बाद उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस प्रकरण को लेकर तेजप्रताप काफी सुर्खियों में रहे और कई दिनों तक मीडिया से भी दूर रहे। इस बीच उन्होंने भाई तेजस्वी यादव को बेटे के जन्म और पिता लालू को जन्मदिन की बधाई दी थी। अब एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप ने खुलासा किया है कि वह अपनी मां राबड़ी देवी से बात कर रहे हैं, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। वह जनता के जरिए पार्टी में भी आएंगे। हालांकि पत्नी ऐश्वर्या राय पहले ही कह चुकी हैं कि तेजप्रताप का निष्कासन महज एक ड्रामा है।

https://www.inkhabar.com/india/wanted-to-big-business-woman-police-got-hold-of-special-thing-of-killer-sonam-now-every-secret-of-raja-murder-case-will-be-revealed-8553/

तेज प्रताप ने ही किया था अनुष्का के साथ तस्वीर वाली पोस्ट 

इंडिया टीवी से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी और राजनीतिक जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कुछ जयचंदों की वजह से उन्हें ये हालात झेलने पड़े। अगर उनकी रोजी-रोटी इसी पर निर्भर है तो कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें अपने परिवार और पार्टी नेताओं से कोई नाराजगी नहीं है। पिता का आदेश उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि लोगों के दिलों से उन्हें कोई नहीं हटा सकता। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे लोगों के जरिए पार्टी में वापस आएंगे तो तेज प्रताप ने कहा कि जरूर आएंगे। उन्होंने पहली बार स्वीकार किया कि फोटो उन्होंने ही पोस्ट की है।

बिहार चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर कही ये बात 

तेज प्रताप यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जनता चुनाव में उनकी भूमिका तय करेगी। उनके पास बड़ी संख्या में लोग रोज आते हैं। हम रोज जनता के बीच ही रहते हैं। कोई रोक नहीं सकता। हसनपुर के लोग हरा भी सकते थे लेकिन, जिताने काम किया। इस बार भी चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए लोग नाराज रहते हैं। धीरे-धीरे सब मान जाते हैं। सिंबल भी आ आएगा। कुछ लोग सोचे होंगे कि पार्टी से निकलवाकर कुछ कर लेंगे तो उनका पापड़ बेला गया हो गया। ऐसे ही मेरा नाम तेजू भैया नहीं है। मुझे लोग दिल से पसंद करते हैं। इस बार के चुनाव में फाइट किया जाएगा और जीता जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मम्मी (राबड़ी देवी) से उनकी बात होती है। तेजस्वी यादव, मीसा भारती और लालू प्रसाद से बात होने पर उन्होंने कहा कि ये सब घरेलू मामला है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ चीजों से आगे बढ़ चुका हूं। 

https://www.inkhabar.com/india/big-blow-telangana-bjp-hindutva-leader-t-raja-singh-resigned-from-party-himself-told-reason-for-decision-8591/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
बकरी का दूध पीने से शरीर को मिलते है हजारों फायदे,जाने? Sperm Count आखिर क्यों कम होते जा रहा है? गलती से भी खीरे के साथ ना खाएं ये 5 चीजें,पड़ सकता है भारी ऐसे बनाएं बादाम शेक झटपट हो जाएगा तैयार रोजाना दूध में भिगोकर खा लें ये 1 ड्राई फ्रूट, हड्डियां हो जाएंगी मजबूत