Home > देश > ‘जान से मरवा दूंगी’, नहीं सह पाया जालिम पत्नी का टॉर्चर, पति ने किया ऐसा कांड, कमरे का दरवाजा खोलते ही निकल पड़ी घरवालों की चीखें

‘जान से मरवा दूंगी’, नहीं सह पाया जालिम पत्नी का टॉर्चर, पति ने किया ऐसा कांड, कमरे का दरवाजा खोलते ही निकल पड़ी घरवालों की चीखें

UP News: सौरभ और राजा रघुवंशी की हत्या के बाद हर कोई सदमे में है वहीँ कहीं न कहीं पुरुषों का तो शादी के नाम से ही भरोसा उठ गया है। वहीँ अब ऐसा ही एक मामला उत्तर पटादेश से भी सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया  है।

Published By: Heena Khan
Last Updated: July 6, 2025 13:22:23 IST

UP News: सौरभ और राजा रघुवंशी की हत्या के बाद हर कोई सदमे में है वहीँ कहीं न कहीं पुरुषों का तो शादी के नाम से ही भरोसा उठ गया है। वहीँ अब ऐसा ही एक मामला उत्तर पटादेश से भी सामने आ रहा है। दरअसल, यहाँ के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया  है। दरअसल, मंडी कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुरी मोहल्ले में एक युवक ने पत्नी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीँ इस युवक का नाम भी सौरभ बताया जा रहा है। वहीँ इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

पत्नी की प्रताड़ना से था परेशान 

इस दौरान सौरभ के परिवार वालों ने मृतक की पत्नी शालू, उसकी सास ममता और शालू के एक दोस्त पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न के कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच परिजनों का आरोप है कि शालू का किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वो लगातार सौरभ पर दबाव बना रहे थे कि वो अपनी संपत्ति का हिस्सा बेचकर उनके साथ घर जमाई बनकर रहे। इसी बात को लेकर शालू लगातार सौरभ को प्रताड़ित कर रही थी।

जान से मारने की देती थी धमकी 

परिजनों ने इस बात की जानकारी दी कि शालू कई बाकि युवकों के संपर्क में थी और उनसे फोन पर बात करती थी। सिर्फ यही नहीं वो अक्सर सौरभ को धमकी देती थी कि उसका प्रेमी उसे जान से मार देगा और उसके सामने ही अपने प्रेमी से बात करती थी। सौरभ ने इस उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को सौरभ की इस मामले में तारीख थी, जिसके डर से उसने यह घातक कदम उठा लिया।

क्या आपको भी है Diabetes? इन बीजों का पानी रातों रात कंट्रोल में लाएगा शुगर लेवल, चमत्कारी बाबा की तरह करेगा काम

Tags:
Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
क्या होता है गाय का मांसाहारी दूध ? अंडा शाकाहारी है या फिर मांसाहारी? जानिए सही जवाब लैपटॉप चलाते समय नहीं करे ये कुछ गलतियां दालचीनी का पानी पीने से क्या होगा? रोजाना रात में सौंफ चबाने से क्या होता है?