UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। वहीं मौसम विभाग ने भी गरज चमक के साथ तेज बारिश की आशंका जताई है। इस बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून अब पूरे उत्तर प्रदेश सहित पूरे ही देश में एक्टिव हो गया है। दिल्ली से लेकर हरियाणा और यूपी तक हर तरफ मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, 29 जून को प्रदेश के कई हिस्सों को भी मॉनसून ने पूरी तरह घेर लिया है। वहीं बारिश की गतिविधियां अब फिर से तेज हो गई हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने 30 जून को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ने की उम्मीद है।
बिजली चमकने की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहने वाला है। वहीं आने वाले दिनों में तेज बारिश होने की भी संभावना है। वहीं 30 जून को कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। जिसके चलते कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश के तापमान में भी अच्छी खासी गिरावग दर्ज की जाएगी।
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार यानी आज बहराइच, लखीमपुर खीरी पीलीभीत और उससे लगते इलाकों में तेज बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी और अयोध्या में भारी बारिश होने की संभावना है।