Home > देश > गुंडागर्दी बंद करें, नहीं तो मुंबई आकर सारी हेकड़ी निकाल दूंगा…भाषा विवाद के बीच बिहार का ये नेता हुआ आग बबुला, राज ठाकरे को दी खुली चेतवानी

गुंडागर्दी बंद करें, नहीं तो मुंबई आकर सारी हेकड़ी निकाल दूंगा…भाषा विवाद के बीच बिहार का ये नेता हुआ आग बबुला, राज ठाकरे को दी खुली चेतवानी

Pappu Yadav warned Raj Thackeray : महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। MNS के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दुकानदार को पीटने के बाद ये मुद्दा और भी ज्यादा गरमा गया है। अब इस भाषा विवाद में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव भी कुद गए हैं।

Published By: Shubahm Srivastava
Last Updated: July 4, 2025 20:56:42 IST

Pappu Yadav warned Raj Thackeray : महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। MNS के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दुकानदार को पीटने के बाद ये मुद्दा और भी ज्यादा गरमा गया है। अब इस भाषा विवाद में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव भी कुद गए हैं।

महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वाले लोगों पर हमले को लेकर पप्पू यादव ने सीधे राज ठाकरे को निशाने पर लेते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने इस मुद्दे पर शुक्रवार को कहा, महाराष्ट्र में राज ठाकरे के लोग हिंदी भाषियों पर हमले कर रहे हैं, मैंने राज ठाकरे को चुनौती दी है कि वे इस गुंडागर्दी को बंद करें, नहीं तो मैं मुंबई आकर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दूंगा! 

बीजेपी के इशारे पर गुंडई करने का लगाया आरोप

पूर्णिया से सांसद ने आगे कहा कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैंने गलती से उद्धव ठाकरे का नाम ले लिया। मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं। मैं राज ठाकरे को भाजपा के इशारे पर गुंडागर्दी नहीं करने दूंगा! हर राज्य की क्षेत्रवाद का सम्मान है, लेकिन अगर वह इसके नाम पर बिहार के लोगों पर हमला करेंगे तो हम उनकी नींव हिला देंगे!

सीएम फडणवीस ने दी चेतावनी 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दुकानदार पर हमला करने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि हिंसा का सहारा लिए बिना मराठी का सम्मान किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही इस बात पर जोर दिया कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हम मराठी का सम्मान करते हैं, लेकिन…

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हम मराठी का सम्मान करते हैं, लेकिन इसके नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारत में किसी भी भाषा का अपमान नहीं होने दिया जाएगा।” फडणवीस ने कहा, “पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है और अगर भविष्य में कोई इस तरह का भाषा विवाद करता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हमें अपनी मराठी पर गर्व है, लेकिन भारत की किसी भी भाषा के साथ इस तरह से अन्याय नहीं किया जा सकता है; हमें यह बात ध्यान में रखनी होगी। और कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये लोग अंग्रेजी को अपनाते हैं और हिंदी को लेकर विवाद करते हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर में तीन देशों से लड़ रहा था भारत, चीन दे रहा था भारतीय सैन्य ठिकानों का लाइव इनपुट…तुर्किय ने भी की मदद, सेना का खुलासा

Marathi भाषियों की गुंडागर्दी पर चीख पड़े CM फडणवीस? पहली बार रिस्क लेकर कह डाली इतनी बड़ी बात

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
शराब पीने से ही नही इन 3 चीजों को खाकर खराब हो रहा लिवर चेहरे पर अलसी का पानी लगाने के जबरजस्त फायदे शुगर फ्री Peanut Butter घर पर बैठे इस तरह बनाएं एक कप चाय में कितनी चायपत्ती डालनी चाहिए? जब बच्चे ज़िद करें “मम्मी कुछ चटपटा दो ना!”, तो ये आसान और झटपट बनने वाली चना से बनी चटपटी रेसिपी ज़रूर ट्राई करें