Home > देश > केवल चुनाव के लिए…CM योगी को लेकर अखिलेश यादव ने फोड़ा ऐसा सियासी बम, मचा देगा बवाल!

केवल चुनाव के लिए…CM योगी को लेकर अखिलेश यादव ने फोड़ा ऐसा सियासी बम, मचा देगा बवाल!

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर हैरान कर देने वाला  दिया है। अखिलेश ने सीएम योगी को लेकर दावा किया है कि हमारे मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव के लिए हैं, वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।

Published By: Ashish Rai
Last Updated: June 28, 2025 18:14:15 IST

UP Politics: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर हैरान कर देने वाला  दिया है। अखिलेश ने सीएम योगी को लेकर दावा किया है कि हमारे मुख्यमंत्री सिर्फ चुनाव के लिए हैं, वो बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पता नहीं भाजपा को क्या हो गया है, जहां भी उन्हें जमीन दिखती है, वे उस पर कब्जा कर रहे हैं और ऐसा हर शहर/जिले में हो रहा है। भाजपा सरकार और प्रशासन के सहयोग से जमीन पर कब्जा करने का काम कर रही है। जैसे माता प्रसाद पांडे जब बड़े हो रहे थे, तो उन्हें रोकने के लिए बुलडोजर था और भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर के पास थे और पुलिस प्रशासन उनके साथ था और उन्हें वहां के सर्वोच्च निर्वाचित लोगों का समर्थन प्राप्त था।

https://www.inkhabar.com/india/bihar-will-be-number-one-in-20-months-tejashwi-yadavs-big-announcement-made-numerous-promises-to-the-youth-7130/

 …तो खोलना पड़ेगा हिरासत गलियारा

सपा प्रमुख ने सीएम योगी के बारे में कहा कि अगर उन्हें गोरखपुर के लिए कुछ काम करना था, तो उन्हें अपनी पहली घोषणा याद रखनी चाहिए थी और उन्होंने झांसी में कहा था कि वो झांसी के साथ गोरखपुर में भी मेट्रो बनाएंगे। दिल्ली सरकार के 11 साल और यहां के 9 साल में गोरखपुर में मेट्रो नहीं बनी। उन्हें मालूम है कि गोरखपुर में गंदा धंधा चल रहा है। अगर गोरखपुर की सच्चाई सामने आ गई तो वहां हेरिटेज नहीं बल्कि कस्टडी का कॉरिडोर बनाना पड़ेगा।

अब अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है- अखिलेश 

पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी मांग है कि गोरखपुर में बाजार भाव के हिसाब से मुआवजा दिया जाए और जब अपनी जमीन का मामला था तो अधिकतम संभव कीमत पर मुआवजा देने की नीति अपनाई गई और दयालू दिखने के लिए वाहवाही भी बटोरी गई। सच तो यह है कि कॉरिडोर के नाम पर भाजपा का बहुत बड़ा लूट तंत्र बन गया है। इस खेल में भाजपा के कुछ चुनिंदा नेता लाभ उठा रहे हैं और स्थानीय लोगों को ठगा जा रहा है। अयोध्या, प्रयागराज में भाजपा लोकसभा हारी, अब अगली बारी गोरखपुर और मथुरा का है।

हमारी सरकार आएगी तो गोरखपुर में विकास का कॉरिडोर बनाएंगे- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा कि उनके अपने सलाहकार को इस्तीफा देना पड़ा, कौन जाने पीछे से उनकी किसी से मिलीभगत हो। वहां और भी कई छिपे हुए लोग बैठे हैं जो जमीन हड़पने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब लखनऊ एक्सप्रेसवे और लखनऊ मेट्रो बनी तो किसानों को उचित दाम दिया गया, वो भी सर्किल रेट बढ़ाकर। पुराने लखनऊ में बिजलीघर के लिए बाजार मूल्य के हिसाब से पैसे दिए गए। हमारी सरकार आएगी तो गोरखपुर में विकास का कॉरिडोर बनाएंगे और वहां सबसे बड़ी फैक्ट्री समाजवादियों की देन है जिसे नेताजी ने शुरू किया था। 

https://www.inkhabar.com/india/china-plotted-attack-taiwan-vice-president-hsiao-bi-khim-prague-czech-republic-military-intelligence-agency-claims-7883/

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित