Wife killed husband: आपकी व्यक्तिगत जानकारी का लोग किस कदर फायदा उठा सकते हैं, यह मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी के साथ घटी भयानक घटना स्पष्ट करती है। इंद्र कुमार ने प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को सार्वजनकि रूप से बताया था कि उनकी शादी नहीं हुई है और उनके पास 18 एकड़ जमीन है। इंद्र कुमार तिवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी के चलते वो यूपी के गोरखपुर में रहने वाले अपराधियों के निशाने पर आ गए। उन्होंने इंद्र कुमार की संपत्ति हड़पने के लिए आरोपियों ने जो किया उसने सबको हैरान करके रख दिया।
रोंगटे खड़े कर देगा पूरा मामला?
NDTV इंडिया की खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र तिवारी की हत्या साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि साहिबा बानो ने अपना धर्म और पहचान बदलकर खुशी तिवारी के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया था। उसके साथ वारदात में दो अन्य लोग कौशल कुमार और समसुद्दीन अंसारी शामिल थे। साहिबा बानो ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए कौशल कुमार से संपर्क किया था। उसके साथ प्रेम विवाह करने के बाद दोनों गोरखपुर में रहने लगे। एक दिन सोशल मीडिया पर इंद्र कुमार तिवारी (45 वर्ष) का एक वायरल वीडियो देखा, जिसमें वह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी से शादी न कर पाने की बात कह रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी 18 एकड़ जमीन का जिक्र किया।
साहिबा बानो ने कौशल कुमार के साथ मिलकर इंद्र कुमार तिवारी से फर्जी शादी कर उनकी संपत्ति हड़पने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक कौशल कुमार इंद्र कुमार तिवारी से मिलने जबलपुर, मध्य प्रदेश गए। जहां उन्होंने साहिबा बानो को अपनी बहन खुशी तिवारी बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद साहिबा बानो ने कुछ दिनों तक इंद्र कुमार से फोन पर बात की। इसके बाद उन्होंने इंद्र कुमार को शादी के लिए गोरखपुर बुलाया।
संपत्ति अपने नाम पर दर्ज करवा ली
खुशी तिवारी के बुलाने पर इंद्र कुमार गोरखपुर पहुंचे। जहां साहिबा बानो, इंद्र कुमार तिवारी और कौशल कुमार एक साथ एक ही कमरे में रहने लगे। योजना के तहत साहिबा बानो और कौशल कुमार ने इंद्र कुमार तिवारी से एक हलफनामा बनवाया कि इंद्र तिवारी की मौत के बाद संपत्ति की वारिस साहिबा बानो होंगी।
इसके बाद साहिबा बानो और कौशल ने समसुद्दीन नाम के एक व्यक्ति की मदद से हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत ये लोग इंद्र कुमार तिवारी को अपने साथ कसया कुशीनगर के आइडियल होटल में लेकर आए। झूठा नाटक करते हुए मांग में सिंदूर लगाकर होटल के कमरे में शादी कर ली।
तीनों ने चाकू मारकर की हत्या
आरोपियों ने इंद्र कुमार तिवारी को नींद की गोलियां मिलाकर पनीर खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों आरोपी कार से इंद्र कुमार को सुकरौली ले गए। फिर तीनों ने चाकू से गोदकर इंद्र कुमार तिवारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया और जेवर व पैसे लेकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कुशीनगर जिले में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मृतक के नाम की जमीन की खसरा खतौनी, मृतक द्वारा शादी के लिए लाए गए जेवर और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।