Metal Object Falls From Sky: गुरुवार रात महाराष्ट्र के जलगांव जिले के एमआईडीसी इलाके में एक ऐसी घटी जिसने सबको हैरान करके रख दिया। यहां रात के अंधेरे में अचानक आसमान से एक अज्ञात भारी धातु का टुकड़ा जमीन पर आ गिरा। इस टुकड़े का वजन करीब 16 किलो बताया जा रहा है। जैसे ही घटना घटी इसके ठीक बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने फौरन धातु के टुकड़े को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
टीवी 9 के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते के बाद जलगांव प्रांत अधिकारी विनय गोसावी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने उक्त धातु के टुकड़े को जब्त कर लिया है और इस संबंध में एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कहां से आया। हालांकि इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
धातु के टुकड़े की जांच कर रही पुलिस
एमआईडीसी थाने के निरीक्षक बबन आव्हाड ने बताया कि यह टुकड़ा कहां से आया और किस धातु से बना है, इसका वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाएगा। इसके लिए भूगर्भशास्त्रियों और संबंधित विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। जल्द ही इस भारी धातु के टुकड़े के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। यह टुकड़ा कहां से आया? उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की मदद से इस धातु के टुकड़े के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
क्या ये उल्कापिंड है?
बता दें कि इस रहस्यमयी घटना के बाद पूरे जलगांव शहर में धीमी आवाजों में यह चर्चा शुरू हो गई कि यह कोई उल्कापिंड है, जबकि कुछ इसे अंतरिक्ष का मलबा बता रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह टुकड़ा असल में कहां से गिरा और इसकी प्रकृति क्या है।
विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह अंतरिक्ष से गिरा उल्कापिंड है या किसी अन्य गतिविधि से जुड़ा धातु का टुकड़ा।