Train Fare Hikes: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर रोज करोड़ों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। भारत में यह यात्रा का सबसे सस्ता साधन है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग फ्लाइट की तुलना में ट्रेन से सफर करते हैं। लेकिन अब ट्रेन यात्रियों के लिए सफर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। बढ़ा हुआ किराया यात्रियों के लिए 1 जुलाई 2025 से लागू होगा। आइए आपको बताते हैं कि आपकी यात्रा कितनी महंगी हो जाएगी, किन ट्रेनों का किराया रेलवे ने बढ़ाया है।
1 जुलाई से रेल यात्रियों की जेब पर असर
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से ट्रेनों का किराया बढ़ जाएगा। अगर कोई एसी कोच में सफर करता है। तो हर किलोमीटर के लिए किराए में दो पैसे ज्यादा देने होंगे। अगर आप नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। तो यहां आपको प्रति किलोमीटर एक पैसा ज्यादा देना होगा। अगर आप एसी क्लास में यात्रा कर रहे हैं. तो आपको प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त देने होंगे।
इतना अतिरिक्त किराया देना होगा
यानी अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। और आप नॉन एसी कोच में यात्रा कर रहे हैं। तो आपके मौजूदा किराए के हिसाब से आपको 1 जुलाई से किराए में 5 रुपये अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं। वहीं अगर आप एसी में यात्रा कर रहे हैं। तो आपको 10 रुपये अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं। अगर आपकी यात्रा 1000 किलोमीटर से ज्यादा है. तो आपको नॉन एसी में यात्रा करने पर 10 रुपये और एसी में यात्रा करने पर 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
रेलवे को होगा इतना फायदा
आपको बता दें कि रेलवे से हर दिन करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं। अगर हर यात्री के हिसाब से देखा जाए तो भले ही किराए में ये बढ़ोतरी ज्यादा न लगे. लेकिन अगर रेलवे के रेवेन्यू के लिहाज से देखें। फिर इतनी ही बढ़ोतरी से रेलवे का राजस्व 700 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।