Home > देश > ‘तू क्‍यों बैठा है यहां, ये तेरे घरवालों की जमीन हैं…? हाइवे पर बनी अवैध मजार को देख भड़की मेयर, फिर नगर निगम ने लिया तगड़ा एक्शन

‘तू क्‍यों बैठा है यहां, ये तेरे घरवालों की जमीन हैं…? हाइवे पर बनी अवैध मजार को देख भड़की मेयर, फिर नगर निगम ने लिया तगड़ा एक्शन

मेयर सुनीता दयाल ने इसे मजार माफिया करार देते हुए कहा है कि वे यहां धंधा चला रहे हैं। मेयर ने आगे कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन शांति भंग नहीं होने देंगे।

Published By: Shubahm Srivastava
Last Updated: July 5, 2025 17:36:01 IST

Ghaziabad Illegal Mazar Video : गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर वो एक शख्स पर गुस्सा करके हुए नजर आ रही हैं। असल में पूरा मामला रोड किनारे बनी एक मजार को लेकर है। गुरुवार को मेयर सुनीता दयाल किसी कार्यक्रम में शामिल होने साहिबाबाद जा रही थीं। उसी दौरान उनकी नजर उस मजार पर पड़ी जहां पर एक व्यक्ति वहां चादर और अन्य सामान चढ़ाने भी पहुंच गया। 

‘तू क्‍यों बैठा है यहां, ये तेरे घरवालों की जमीन है?

यह देख महापौर भड़क गईं और धर्मस्थल के केयरटेकर को डांट लगाई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महापौर सुनीता दयाल धर्मस्थल के केयरटेकर से कह रही हैं, “तुम यहां क्यों बैठे हो? क्या यह तुम्हारी खानदानी जमीन है? मैंने तुम्हें पहले भी समझाया था। तुम यहां बैठकर अपना धंधा चमकाने की कोशिश कर रहे हो। अगर तुम डासना के रहने वाले हो तो वहीं जाकर बैठो। 

ड्रामा मत करो। अगर मैंने तुम्हें भविष्य में यहां बैठे देखा तो तुम्हारी खैर नहीं। तुम हाईवे पर कब्जा करोगे। मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराऊंगी। अपना सामान उठाकर यहां से चले जाओ, नहीं तो मैं सारा सामान नगर निगम से फेंकवा दूंगी।” इसके बाद महापौर के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने टेंट उखाड़कर अपने कब्जे में ले लिया।

मजार माफिया के खिलाफ एक्शन

मेयर सुनीता दयाल ने इसे मजार माफिया करार देते हुए कहा है कि वे यहां धंधा चला रहे हैं। मेयर ने आगे कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन शांति भंग नहीं होने देंगे। पहले यहां कूड़ा-कचरा रहता था और हाईवे होने की वजह से कई बार ट्रैफिक जाम भी होता था। मेयर सुनीता दयाल नगर निगम की टीम के साथ इस मजार पर पहुंचीं, जिसके बाद उन्होंने मजार के आसपास बने पक्के निर्माणों को तुड़वा दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकारी संपत्ति है जिस पर अवैध तरीके से यह निर्माण किया गया है।

हालांकि इस मजार के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह गाजियाबाद को बसाने वाले गयासुद्दीन की मजार है। जबकि कुछ का कहना है कि यह गयासुद्दीन की मां की मजार है. लेकिन अभी तक साफ तौर पर कुछ सामने नहीं आया है।

MNS की गुंडागर्दी के आगे झुके सुशील केडिया, एक्स पर Video डाल मांगी माफी…राज ठाकरे को बताया नायक

Raj Thackeray Video: राज ठाकरे ने MNS को दी बेतुकी नसीहत: बोले- अब पिटाई करते वक्त वीडियो मत बनाना!

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित